Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Moody's ने घटाया भारत की GDP वृद्धि दर का अनुमान, 2020 में 5.3% रहने की है उम्‍मीद

Moody's ने घटाया भारत की GDP वृद्धि दर का अनुमान, 2020 में 5.3% रहने की है उम्‍मीद

2020 के लिए 5.3 प्रतिशत वास्तविक जीडीपी वृद्धि अनुमान 2019 के 5.3 प्रतिशत वृद्धि अनुमान के बराबर और 2018 में 7.4 प्रतिशत की हालिस की गई वृद्धि दर से काफी कम है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: March 17, 2020 12:37 IST
Moody's lowers India's GDP growth forecast to 5.3 pc in 2020- India TV Paisa

Moody's lowers India's GDP growth forecast to 5.3 pc in 2020

नई दिल्‍ली। मूडीज इनवेस्‍टर्स सर्विस ने अर्थव्‍यवस्‍था पर कोरोनावायरस के प्रभाव को मद्देनजर रखते हुए मंगलवार को 2020 के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर 5.3 प्रतिशत कर दिया है। मूडीज ने इससे पहले फरवरी में भारत की जीडीपी वृद्धि दर 2020 में 5.4 प्रतिशत रहने का अनुमान व्‍यक्‍त किया था। इससे पहले मूडीज ने 6.6 प्रतिशत का अनुमान जताया था।

2020 के लिए 5.3 प्रतिशत वास्‍तविक जीडीपी वृद्धि अनुमान 2019 के 5.3 प्रतिशत वृद्धि अनुमान के बराबर और 2018 में 7.4 प्रतिशत की हालिस की गई वृद्धि दर से काफी कम है। मूडीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि कोरोनावायरस के बढ़ते मामले और इसका अर्थव्‍यवस्‍था पर बढ़ते असर को मद्देनजर रखते हुए जीडीपी वृद्धि दर अनुमान में यह कटौती की गई है।

एजेंसी ने कहा कि कोरोनावायरस की वजह से प्रभावित देशों में घरेलू मांग प्रभावित हुई है जिससे आपूर्ति श्रृंखला और वस्‍तुओं एवं सेवाओं का सीमा पार व्‍यापार भी रुक गया है। अगर कोरोनावायरस का असर लंबे समय तक बना रहता है तो इससे वैश्विक मंदी की आशंका और प्रबल हो जाएगी।

मूडीज ने 2021 में भारत की जीडीपी वृद्धि दर 5.8 प्रतिशत रहने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कुछ सरकारों और केंद्रीय बैंकों ने ऐतिहाती कदम उठाए हैं, जिसमें राहत पैकेज, पॉलिसी रेट कट और नियामकीय ढील जैसे उपाय शामिल हैं, हालांकि इन नीतियों की प्रभाविकता कोरोनावायरस को रोकने के प्रयासों पर निर्भर है।  

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement