Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. मानसून: झमाझम होगी बरसात, सूखे की आशंका कम, IMD के अनुमान की 10 बड़ी बातें

मानसून: झमाझम होगी बरसात, सूखे की आशंका कम, IMD के अनुमान की 10 बड़ी बातें

Monsoon 2018 Forecast:  इस साल जून से सितंबर के दौरान मानसून की बरसात कैसी रहेगी? इसको लेकर भारतीय मौसम विभाग (IMD) का पहला अनुमान आ चुका है, IMD ने आज कहा है कि मानसून सीजन के दौरान इस साल सामान्य बरसात होगी,

Reported by: Manoj Kumar @kumarman145
Updated : April 16, 2018 18:37 IST
Monsoon 2018 forecast by IMD

Monsoon 2018 forecast by IMD

नई दिल्ली। इस साल जून से सितंबर के दौरान मानसून की बरसात कैसी रहेगी? इसको लेकर भारतीय मौसम विभाग (IMD) का पहला अनुमान आ चुका है, IMD ने आज कहा है कि मानसून सीजन के दौरान इस साल सामान्य बरसात होगी, और सूखे की आशंका बहुत कम है। मौसम विभाग के मुताबिक इस साल जून से सितंबर के दौरान औसतन 97 प्रतिशत बरासत होने का अनुमान है इसमें 5 प्रतिशत बारिश ऊपर नीचे हो सकती है। बारिश अगर 96 प्रतिशत से लेकर 104 प्रतिशत हो तो मानसून सामान्य कहा जाता है। 

मौसम विभाग के अनुमान की मुख्य बातें

  1. लगातार तीसरे साल मानसून सामान्य रहने का अनुमान
  2. इस साल जून से सितंबर में 97 प्रतिशत बरसात का अनुमान
  3. सामान्य यानि 96 प्रतिशत से 104 प्रतिशत बरसात की संभावना 42 प्रतिशत
  4. सामान्य से ज्यादा बरसात (104-110 प्रतिशत के बीच) की संभावना 12 प्रतिशत
  5. अत्याधिक बरसात (110 प्रतिशत से ज्यादा) की संभावना 2 प्रतिशत
  6. ​सामान्य से कम बरसात (90-96 प्रतिशत के बीच) की संभावना 30 प्रतिशत
  7. सूखे (90 प्रतिशत से कम बरसात) की संभावना 16 प्रतिशत
  8. जून में आएगा अगला अनुमान
  9. मानसून की चाल पर 15 मई को अनुमान जारी होगा
  10. ​जुलाई और अगस्त में भी जारी होंगे अलग-अलग मासिक अनुमान

स्काइमेट ने भी की है सामान्य मानसून की भविष्यवाणी

मौसम विभाग से पहले मौसम का आकलन करने वाली निजी संस्था Skymet Weather ने भी इस साल देश में सामान्य मानसून की भविष्यवाणी की है, Skymet के मुताबिक मानसून सीजन यानि जून से सितंबर के दौरान देश में औसतन 100 प्रतिशत बरसात होने का अनुमान है। Skymet के मुताबिक ऐसे 5 प्रतिशत आसार हैं कि मानसून सीजन में सामान्य से अधिक यानि 110 प्रतिशत से ज्यादा बरसात हो, लगभग 20 प्रतिशत संभावना ऐसी है कि बारिश सामान्य सो थोड़ा अधिक यानि 105-110 प्रतिशत के बीच हो, 55 प्रतिशत संभावना ऐसी है कि बारिश सामान्य यानि 96-104 प्रतिशत के बीच हो और 20 प्रतिशत संभावना ऐसी है बारिश सामान्य से थोड़ा कम यानि 90-95 प्रतिशत के बीच हो।

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement