Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. मनीटैप ने लांच की भारत की पहली एप आधारित क्रेडिट लाईन, एक बटन दबाकर तुरंत ले सकेंगे लोन

मनीटैप ने लांच की भारत की पहली एप आधारित क्रेडिट लाईन, एक बटन दबाकर तुरंत ले सकेंगे लोन

अपने ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बैंकों के साथ पार्टनरशिप कर मनीटैप ने भारत की पहली एप आधारित क्रेडिट सेवा को शुक्रवार को लांच किया।

Dharmender Chaudhary
Published : September 30, 2016 19:48 IST
मनीटैप ने लांच की भारत की पहली एप आधारित क्रेडिट लाईन, एक बटन दबाकर तुरंत ले सकेंगे लोन
मनीटैप ने लांच की भारत की पहली एप आधारित क्रेडिट लाईन, एक बटन दबाकर तुरंत ले सकेंगे लोन

नई दिल्ली। अपने ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बैंकों के साथ पार्टनरशिप कर मनीटैप ने भारत की पहली एप आधारित क्रेडिट सेवा को शुक्रवार को लांच किया। मनीटैप के ग्राहक अब एप पर सिर्फ एक बटन दबाकर अपने बैंक से तत्काल ऋण प्राप्त कर सकेंगे। अभी तक क्रेडिट सेवा केवल व्यापारों के लिए ही उपलब्ध थी, अब वह ग्राहकों के लिये भी खोल दी गई है।

समझिए क्या है क्रेडिट लाईन

  • ‘क्रेडिट लाईन’ का मतलब है कि बैंक बिना किसी अतिरिक्त शुल्क लिए 5 लाख रुपए तक के ऋण प्राप्त करने की लिमिट प्रदान करता है।
  • इस ऋण को प्राप्त करने हेतु ग्राहक अपने ‘मनीटैप एप’ पर दिये बटन की सहायता से 3000 रुपए से लेकर 5 लाख रुपए तक का ऋण प्राप्त कर सकते हैं।
  • इसके भुगतान हेतु 2 माह की आसान किश्तों से लेकर 3 वर्ष तक का समय चुन सकते हैं।
  • लिए गए ऋण पर 1.25 प्रतिशत की न्यूनतम मासिक ब्याज दर लगेगी।
  • लिए गए ऋण की समस्त किश्तों का भुगतान हो जाने पर लिमिट स्वत: ही पुन: प्रारम्भ हो जाएगी।
  • कोई भी तन्ख्वाह प्राप्त करने वाला कर्मचारी दिये गए दिशानिदेशरें का पालन कर व अपने बैंक की जानकारी प्रदान कर कुछ ही मिनटों में इस फ्री एंड्रॉयड एप को डाउनलोड कर सकता है।

ऐसे पहचानें असली और नकली में फर्क

currency notes

indiatvpaisacurrency-(1)IndiaTV Paisa

indiatvpaisacurrency-(2)IndiaTV Paisa

indiatvpaisacurrency-(3)IndiaTV Paisa

indiatvpaisacurrency-(4)IndiaTV Paisa

indiatvpaisacurrency-(5)IndiaTV Paisa

24 घंटे सातो दिन ले सकेंगे लोन

यह एप सुरक्षात्मक तरीके से बैंक के साथ मिलकर कार्य करती है जो न सिर्फ तत्काल ऋण प्रदान कराती है बल्कि ग्राहक के बैंक के साथ पुराने ऋण लेनदेन के व्यवहार के आधार पर उसकी लिमिट भी तय करती है। अपने पार्टनर बैंक आर.बी.एल. बैंक जो कि भारत का तेजी से उभरता हुआ बैंक हैं के साथ मिलकर मनीटैप एप को लांच किया गया है। आर.बी.एल. की आधुनिक तकनीकें मनीटैप एप को 24 घन्टे व सातो दिन बिना किसी अवकाश के तुरन्त निर्णय लेने में व तत्काल ऋण प्रदान कराने में सहायता प्रदान करती हैं।

एप ऐसे करता है काम

  • मनीटैप एप पर लेनदेन से सम्बन्धित केवल एक्शन किये जाते है।
  • आर.बी.आई. की नियमावली के अनुसार समस्त दस्तावेजीकरण जैसे बिलिंग, भुगतान, तथा लेनदेन का लेखाजोखा सुरक्षात्मक तरीकों से बैंक के पास ही रहता हैं।
  • खरीदारी की एक अतिरिक्त सुविधा हेतु एप पर ‘मनीटैप आर.बी.एल. क्रेडिट कार्ड’ का विकल्प भी दिया गया हैं।
  • मनीटैप एप को दिल्ली एन.सी.आर., मुम्बई, बैंगलोर, हैदराबाद तथा चेन्नई के तन्ख्वाह प्राप्त करने वाले कर्मचारी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • कम्पनी इसे आगामी कुछ माहों में अन्य शहरों में भी शुरू करने जा रही हैं।
  • आवेदक ग्राहकों को उनका के.वाई.सी. पूर्ण करने के उपरान्त एप डाउनलोड करने पर एक बार के शुल्क के रूप में 499 रुपए तथा टैक्स का भुगतान करना होगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement