Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. कर्मचारियों को एक साल की एडवांस सैलरी देकर ऐसे कर रहे हैं ब्लैक को व्हाइट, सरकारी एजेंसियां हुई अलर्ट

कर्मचारियों को एक साल की एडवांस सैलरी देकर ऐसे कर रहे हैं ब्लैक को व्हाइट, सरकारी एजेंसियां हुई अलर्ट

कई ऑफिस या धंधे वाले लोगों ने अपने कर्मचारियों को को एडवांस सैलरी देना शुरू कर दिया है। जिससे अपने पास पड़े बड़े कैश को ठिकाने लगाया जा सके।

Ankit Tyagi
Published : November 12, 2016 12:45 IST
कर्मचारियों को एक साल की एडवांस सैलरी देकर ऐसे कर रहे हैं ब्लैक को व्हाइट, सरकारी एजेंसियां हुई अलर्ट
कर्मचारियों को एक साल की एडवांस सैलरी देकर ऐसे कर रहे हैं ब्लैक को व्हाइट, सरकारी एजेंसियां हुई अलर्ट

नई दिल्ली। बड़ी तादाद में500 और 1000 रुपए  के नोटों में कैश रखने वाले लोग इसे ठिकाने लगाने के लिए रोजना नया जुगाड़ ढ़ूढ रहे है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कई बड़े कारोबारियों ने अपने कर्मचारियों को को एडवांस सैलरी देना शुरू कर दिया है। जिससे अपने पास पड़े बड़े कैश को ठिकाने लगाया जा सके। हालांकि सूत्रों की मानें तो ऐसे लोग सरकारी एजेंसियों की नजरों से बच नहीं पाएंगे।

दे रहे हैं एडवांस सैलरी 

  • कई बड़े कारोबारियों ने अपने कर्मचारियों को एडवांस सैलरी देना शुरू कर दिया है।
  • कई लोगों ने तो अपने स्टाफ को अगले एक साल तक की सैलरी अडवांस में दे दी है।
  • मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अपने पास जमा कैश को खपाने के लिए वह ये तरीके अपना रहे हैं।
  • स्टाफ के लोग अपनी एडवांस सैलरी बैंक खातों में जमा कर देंगे जिससे ब्लैक मनी वाला नुकसान से बच जाएगा।

तस्‍वीरों में देखिए नए नोट

Rs 500 and 1000

5 (94)IndiaTV Paisa

6 (49)IndiaTV Paisa

4 (98)IndiaTV Paisa

2 (98)IndiaTV Paisa

1 (107)IndiaTV Paisa

कुछ ने अपनाएं ये तरीके

  • कुछ ट्रेडर्स अपना कैश बिजनेस रेवन्यू के रूप में जमा कर रहे हैं।
  • इसे वह नोटबंदी की घोषणा के बाद सेल्स से मिला पैसा दिखाएंगे जिसकी पेमेंट बाद में हुई है।
  • जिससे वह टैक्स देने से बच जाएंगे।

रेलवे रिजर्वेशन की आड़ में लोग बदल रहे हैं 500-1000 रुपए के नोट, सरकारी एजेंसियां हुई अलर्ट

तस्‍वीरों से जानिए कैसे पहचानें नकली नोट

currency notes

indiatvpaisacurrency-(1)IndiaTV Paisa

indiatvpaisacurrency-(2)IndiaTV Paisa

indiatvpaisacurrency-(3)IndiaTV Paisa

indiatvpaisacurrency-(4)IndiaTV Paisa

indiatvpaisacurrency-(5)IndiaTV Paisa

सरकारी एजेंसिया एलर्ट

  • एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वह इन सभी मामलों पर सरकार की नजरें हैं।
  • उन्होंने कहा कि ब्लैक मनी आखिर में बैंकों तक पहुंच ही जाएगी और सरकार को इसका सटीक अनुमान लग जाएगा कि इकॉनमी में कितना ब्लैक मनी था।
  • आरबीआई 31 मार्च तक कैश एक्सचेंज करेगा।
  • उसके बाद ही पता चल पाएगा कि कितना ब्लैक मनी था।
  • एक अधिकारी ने बताया कि आने वाले विधानसभा चुनावों में बीजेपी के लिए एक मुद्दा होगा।
  • इसके अलावा ब्लैक मनी के सिस्टम में आने से इकॉनमी को बूस्ट मिलेगा और बैंकों के पास भी काफी पैसा होगा जिससे इंट्रेस्ट रेट के कम होने की संभावना है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement