Friday, November 08, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा, पहली तिमाही के नतीजों से तय होगी बाजार की दिशा

रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा, पहली तिमाही के नतीजों से तय होगी बाजार की दिशा

मौद्रिक समीक्षा बैठक, कंपनियों के तिमाही नतीजों के अंतिम दौर और बड़े आर्थिक आंकड़ों से शेयर बाजार की दिशा तय होगी। शेयर बाजार विशेषज्ञों ने यह राय जताई है।

Dharmender Chaudhary
Published on: August 07, 2016 14:58 IST
Week Ahead: रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा, पहली तिमाही के नतीजों से तय होगी बाजार की दिशा- India TV Paisa
Week Ahead: रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा, पहली तिमाही के नतीजों से तय होगी बाजार की दिशा

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा बैठक, कंपनियों के तिमाही नतीजों के अंतिम दौर और बड़े आर्थिक आंकड़ों से चालू सप्ताह में शेयर बाजारों की दिशा तय होगी। शेयर बाजार विशेषज्ञों ने यह राय जताई है। ट्रेड स्मार्ट ऑनलाइन के संस्थापक निदेशक विजय सिंघानिया ने कहा, रिजर्व बैंक की नीति और पहली तिमाही के नतीजे चालू सप्ताह में बाजार की दिशा को निर्धारित करेंगे। चालू सप्ताह का एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम मंगलवार को होने वाले तीसरे द्विमासिक मौद्रिक नीतिगत बैठक होगी।

सिंघानिया ने कहा कि रिजर्व बैंक की नीतिगत समीक्षा बैठक के अलावा, जून 2016 को समाप्त हुए पहली तिमाही के नतीजों, मानसून की प्रगति और वृहद आर्थिक आंकड़े निकट भविष्य में बाजार का रख निर्धारित करेंगे। चालू सप्ताह में कंपनियों के नतीजों की घोषणाओं का लगभग अंतिम दौर खत्म होगा। इस सप्ताह जिन कंपनियों के नतीजे आने हैं उनमें हीरो मोटोकॉर्प, आइडिया सेल्युलर, अडानी पोट्र्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन, ल्यूपिन, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज शामिल हैं।

बड़े आर्थिक आंकड़ों में सरकार शुक्रवार को जून 2016 के लिए औद्योगिक उत्पादन आंकड़ों की घोषणा करेगी। सिंघानिया ने कहा कि उसी दिन जुलाई 2016 के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़े भी जारी किए जाएंगे। इक्विरस सिक्योरिटीज के इक्विटी प्रमुख पंकज शर्मा ने कहा, चालू सप्ताह में सर्वाधिक महत्वपूर्ण घटनाक्रम रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति की घोषणा है। कैपिटल वाया ग्लोबल रिसर्च लिमिटेड के संस्थापक एवं सीईओ रोहित गाडिया ले कहा, चालू सप्ताह में बाजार की घटबढ़ तिमाही परिणामों की घोषणाओं पर निर्भर करेगा। इसके अलावा विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की गतिविधियां भी महत्वपूर्ण साबित होंगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement