Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सरकार LIC से पहले लाएगी WAPCOS का IPO, बेचेगी अपनी 25 प्रतिशत हिस्‍सेदारी

सरकार LIC से पहले लाएगी WAPCOS का IPO, बेचेगी अपनी 25 प्रतिशत हिस्‍सेदारी

सरकार ने 2021-22 में विनिवेश के जरिये 1.75 लाख करोड़ रुपये जुटाने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated on: September 06, 2021 14:51 IST
 Modi Govt plans WAPCOS IPO ahead LIC by March- India TV Paisa

 Modi Govt plans WAPCOS IPO ahead LIC by March

नई दिल्‍ली। केंद्र सरकार भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) से पहले एक अन्‍य सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी वाप्‍कोस (WAPCOS) का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) अगले साल मार्च के अंत तक आ सकता है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) ने आईपीओ के जरिये वाप्‍कोस में 25 प्रतिशत हिस्सेदारी बिक्री के लिए पंजीयक तथा विज्ञापन एजेंसी की नियुक्ति को फरवरी में निविदा निकाली थी। जल शक्ति मंत्रालय के तहत आने वाली वाप्‍कोस जल, बिजली और बुनियादी ढांचा क्षेत्रों के लिए परामर्श, इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण सेवाएं उपलब्ध कराती है।

कंपनी अफगानिस्तान और अन्य देशों को भी अपनी सेवाएं देती है। अधिकारी ने कहा कि महामारी की वजह से आईपीओ में कुछ विलंब हुआ है। कंपनी अपने विदेशी परिचालन के आंकड़े जुटाने की प्रक्रिया में है। हमें उम्मीद है कि मूल्यांकन का काम दो माह में पूरा हो जाएगा। इसके अलावा सरकार राष्ट्रीय बीज निगम (एनएससी) में आईपीओ के जरिये अपनी 25 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री की तैयारी कर रही है। इस हिस्सेदारी बिक्री को सलाहकार की नियुक्ति के लिए सरकार ने बोलियां मांगी हैं। सरकार ने 2021-22 में विनिवेश के जरिये 1.75 लाख करोड़ रुपये जुटाने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है। अभी तक सरकार एक्सिस बैंक, एनएमडीसी लि.और हुडको में हिस्सेदारी बिक्री के जरिये 8,300 करोड़ रुपये जुटा चुकी है।

तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक ने IPO के लिए जमा किए दस्तावेज

निजी क्षेत्र के ऋणदाता तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक ने प्रारंभिक शेयर बिक्री के जरिये धन जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी के पास प्रारंभिक दस्तावेज दाखिल किए हैं। ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीएचआरपी) के अनुसार, प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) में 1,58,27,495 नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे और इसमें शेयरधारकों द्वारा 12,505 इक्विटी शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव भी शामिल है।

बिक्री पेशकश में डी प्रेम पलानीवेल और प्रिया राजन द्वारा 5,000-5,000 इक्विटी शेयरों तक की बिक्री, प्रभाकर महादेव बोबडे द्वारा 1,000 इक्विटी शेयरों तक की बिक्री, नरसिम्हन कृष्णमूर्ति द्वारा 505 इक्विटी शेयरों तक की बिक्री और एम मल्लिगा रानी एवं सुब्रमण्यम वेंकटेश्वरन अय्यर द्वारा 500-500 इक्विटी शेयरों तक की बिक्री शामिल है। तूतीकोरिन के इस बैंक की आईपीओ से मिलने वाली आय का इस्तेमाल अपनी भविष्य की पूंजी जरूरतों को पूरा करने के लिए करने की योजना है। तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक लगभग 100 वर्षों के इतिहास के साथ देश में निजी क्षेत्र के सबसे पुराने बैंकों में से एक है।

यह भी पढ़ें: EPFO प्रावइेट नौकरीपेशा कर्मचारियों को दिवाली से पहले देगा बड़ा तोहफा

यह भी पढ़ें: सरकार के पास तेल बॉन्‍ड देनदारी से तीन गुना अधिक आया पैसा, जानिए कैसे

यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki ने 9 महीने में तीसरी बार बढ़ाए दाम, यात्री वाहनों की कीमतों में आज से हुआ इतना इजाफा

यह भी पढ़ें: PF account में ब्‍याज की गणना के लिए सरकार ने बनाए नए नियम, जानिए कैसे होगा अब कैलकुलेशन

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement