Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सरकार ने MSP पर खरीदा रिकॉर्ड 432.83 लाख टन गेहूं, किसानों को मिले 85,500 करोड़ रुपये

सरकार ने MSP पर खरीदा रिकॉर्ड 432.83 लाख टन गेहूं, किसानों को मिले 85,500 करोड़ रुपये

85,483.25 करोड़ रुपये की एमएसपी के साथ चालू रबी विपणन वर्ष की खरीद से लगभग 49.07 लाख किसानों को लाभ मिला है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : June 29, 2021 8:27 IST
 Modi Govt buys record 432.83 lakh tonnes of wheat at MSP, 49.07 Lakh farmers benefitted
Photo:FILE PHOTO

 Modi Govt buys record 432.83 lakh tonnes of wheat at MSP, 49.07 Lakh farmers benefitted

नई दिल्‍ली। केंद्र सरकार ने चालू विपणन वर्ष में अभी तक न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य (MSP) पर किसानों से 432.83 लाख टन गेहूं की खरीद की है, जो अभी तक का सर्वकालिक उच्‍च स्‍तर है। इसकी लागत लगभग 85,500 करोड़ रुपये है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि चालू रबी विपणन वर्ष 2021-22 में गेहूं की खरीद राज्‍यों में निरंतर आसानी से चल रही है।

27 जून तक, कुल 432.83 लाख टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है, पिछले साल समान अवधि में 386.83 लाख टन गेहूं की खरीद हुई थी। इस बार की खरीद ने रबी विपणन वर्ष 2020-21 में पूर्व सर्वकालिक उच्‍च स्‍तर 389.92 लाख टन को पार कर लिया है। राजस्‍थान में गेहूं खरीद सर्वकालिक उच्‍च स्‍तर 23.19 लाख टन पर पहुंच गया है। बयान में कहा गया है कि 85,483.25 करोड़ रुपये की एमएसपी के साथ चालू रबी विपणन वर्ष की खरीद से लगभग 49.07 लाख किसानों को लाभ मिला है।  

हरियाणाा ने कृषि ऋण चुकाने की तारीख बढ़ाई

हरियाणा सहकारी मंत्री बनवारी लाल ने सोमवार को बताया कि राज्‍य सरकार ने प्राथमिक कृषि सहकारी सोसाएटीज द्वारा किसानों को दिए गए कृषि ऋण को चुकाने की तारीख को आगे बढ़ा दिया है। रबी कृषि ऋण को चुकाने की तारीख, जिसे 30 जून या इससे पहले चुकाया जाना था, को आगे बढ़ाकर अब 31 अगस्‍त कर दिया गया है। सरकार के इस कदम से लगभग 3.5 लाख किसानों को फायदा होगा, जिन्‍हें लगभग 35 करोड़ रुपये की ब्‍याज राहत मिलेगी।

जलवायु परिवर्तन सहने में सक्षम, अधिक पोषक बीजों से भी बढ़ेगी किसानों की आय

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कहा कि किसानों की आय बढ़ाने और कुपोषण की समस्या से निपटने के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) ने प्रोटीन, आयरन, जस्ता और विटामिन ए जैसे पोषक तत्वों में प्रचुर विभिन्न फसलों के बीज तैयार किए हैं। कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर से प्रभावित अर्थव्यवस्था के पुनरूद्धार के लिए ताजा प्रोत्साहन उपायों की घोषणा करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि पूर्व में ध्यान अधिक उत्पादन वाले फसल की किस्मों पर दिया गया। उस समय पोषण, जलवायु की समस्या से निपटने और अन्य पहलुओं पर ध्यान नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि उन फसल की किस्मों में महत्वपूर्ण पोषक तत्व जरूरी स्तर से नीचे थे। साथ ही वे कीटों और विषाणु तथा तेज धूप, हवा (बॉयोटिक और अबॉयोटिक समस्याएं) जैसी चीजों से तुरंत प्रभावित हो जाते थे।

सीतारमण ने कहा कि आईसीएआर ने ऐसी फसलों की किस्में विकसित की हैं, जिसमें प्रोटीन, आयरन, जस्ता और विटामिन ए जैसे पोषक तत्व भरपूर मात्रा में हैं। उन्होंने कहा ये बीज रोगों, कीटों, सूखा, लवणता और बाढ़ को झेलने में सक्षम हैं और जल्दी तैयार होते हैं। चावल, मटर, बाजरा, मक्का, सोयाबीन, अरहर और ज्वार समेत अन्य फसलों की 21 ऐसी किस्में राष्ट्र को समर्पित की जाएंगी।

यह भी पढ़ें: Covid-19 की तीसरी लहर से पहले भारत में लॉन्‍च हुई प्रभावी दवा, कीमत है इतनी

जुलाई 2021 से डीए और डीआर का किया जाएगा भुगतान, वित्‍त मंत्रालय ने दिया ये बयान

यह भी पढ़ें: राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद हर महीने देते हैं इतना टैक्‍स, जानिए कितनी मिलती है सैलरी

यह भी पढ़ें: जुलाई में 15 दिन रहेंगे बैंक बंद, जानिए कब और कहां रहेगा अवकाश

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement