नई दिल्ली। 500-2000 रुपए के नए नोट के बाद अब 1000 रुपए के नए नोट को जारी करने की योजना है। माना जा रहा है कि यह नोट 500 या फिर 2000 रुपए के नए नोट के साइज में आ सकता है। हालांकि अभी तक सरकार की ओर से कोई भी सूचना जारी नहीं की गई है।
यह भी पढ़ें : Budget 2017: बेरोजगारों और गरीबों को हर महीने 1500 रुपए देने की योजना बना रही है सरकार
कैसे होगा 1000 रुपए का नया नोट
- हिंदी अखबार नवभारत में छपे लेख के मुताबिक 1000 रुपए के नए नोट पर काम अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। RBI 1000 रुपए के नए नोटों के सिक्योरिटी फीचर्स पर काम कर रहा है।
- 1000 रुपए के नए नोट का आकार या तो 500 रुपये या 2000 रुपए के नए नोटों के जैसा हो सकता है ताकि बैंकों को उनके मामले में एटीएम में बदलाव न करने पड़ें।
यह भी पढ़ें : सरकार जल्द तय करेगी घर में कैश रखने की सीमा, अधिक मिलने पर होंगे जब्त
कैश सप्लाई में हुआ सुधार
- बैंकरों ने कहा कि करेंसी छापने वाले प्रेस में कामकाज रफ्तार पर होने के कारण कैश सप्लाई की स्थिति में सुधार आया है।
- राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कई एटीएम में कैश न होने की शिकायतें बनी हुई हैं, वहीं बैंकों की शाखाओं में पर्याप्त करेंसी होने की बात की जा रही है।
- एक बैंकर ने कहा कि 500 और 1000 रुपये के रद्द घोषित नोटों में से करीब 14 लाख करोड़ नोट डिपॉजिट के रूप में बैंकों में आ चुके हैं।
तस्वीरों में देखिए नए नोट को
Rs 500 and 1000
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
8 नवंबर को बंद किए गए थे 500-1000 रुपए के पुराने नोट
- आपको बता देमं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर को रात 8 बजे ऐलान किया था कि 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट रद्द कर दिए गए हैं।
- उस घोषणा के चलते तब सर्कुलेशन में रहे नोटों का 86 पर्सेंट हिस्सा इनवैलिड हो गया था।
- सरकार ने कहा था कि ब्लैक मनी, नकली करेंसी और आतंकवादियों को पैसा मुहैया कराने की हरकत पर काबू पाने के लिए डीमॉनेटाइजेशन का कदम उठाया गया है।