Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. भारत को बनाया जाएगा और ज्यादा विकसित अर्थव्यवस्था, सुधारों को आगे बढ़ाएगी सरकार

भारत को बनाया जाएगा और ज्यादा विकसित अर्थव्यवस्था, सुधारों को आगे बढ़ाएगी सरकार

अरुण जेटली ने कहा कि सरकार अपने सुधार एजेंडे को आगे बढ़ाएगी ताकि सबसे अधिक तेजी से वृद्धि दर्ज करने वाली अर्थव्यवस्था को और विकसित बनाया जा सके।

Abhishek Shrivastava
Published on: June 02, 2016 14:59 IST
भारत को बनाया जाएगा और ज्यादा विकसित अर्थव्यवस्था, सुधारों को आगे बढ़ाएगी सरकार- India TV Paisa
भारत को बनाया जाएगा और ज्यादा विकसित अर्थव्यवस्था, सुधारों को आगे बढ़ाएगी सरकार

ओसाका। उत्साहजनक आर्थिक वृद्धि के आंकड़ों के बीच वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि सरकार अपने सुधार एजेंडे को आगे बढ़ाएगी ताकि सबसे अधिक तेजी से वृद्धि दर्ज करने वाली अर्थव्यवस्था का तमगा बरकरार रखा जा सके और भारत को अधिक विकसित अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में बढ़ने में मदद मिल सके।

ओसाका यूनिवर्सिटी में एक व्याख्यान के दौरान उन्होंने कहा, भारत को अगले कुछ दशकों के दौरान उपलब्ध सभी संभावनाओं को हासिल करने के लिए अपनी आर्थिक वृद्धि के कार्यक्रमों को और मजबूती से आगे बढ़ाना होगा, तभी हम उच्च स्तर की वृद्धि बरकरार रख सकेंगे और जहां तक गरीबी उन्मूलन का सवाल है, तभी उचित परिणाम हासिल कर सकेंगे।

मानसून सत्र में पास नहीं हुआ जीएसटी बिल तो मतदान करवाएगी सरकार, सस्ती होंगी उत्पाद और सेवाएं

उन्होंने कहा कि वैश्विक माहौल की प्रतिकूलता के बावजूद भारत ने सरकार की वृद्धिपरक नीतियों के मद्देनजर जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान 7.9 फीसदी और पूरे वित्त वर्ष 2015-16 के लिए 7.6 फीसदी की वृद्धि दर हासिल की। जेटली ने कहा, भारत विश्व में सबसे अधिक तेजी से वृद्धि दर्ज करने वाली अर्थव्यवस्था की स्थिति को बकरार रखेगा और यदि हम ऐसा कर पाए तो हम अपने आपको ऐसे समाज के तौर पर पेश कर पाएंगे, जो उभरती अर्थव्यवस्था से विकसित अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रहा है।

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement