Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. मोदी सरकार घर, बिजली-पानी के लिए 1.50 लाख रुपए देगी, 44 करोड़ भारतीयों को होगा फायदा

मोदी सरकार घर, बिजली-पानी के लिए 1.50 लाख रुपए देगी, 44 करोड़ भारतीयों को होगा फायदा

मोदी सरकार ने कहा कि अगले वित्त वर्ष में 44 करोड लोगों को घर के साथ-साथ LPG, बिजली और पानी के कनेक्शन भी उपलब्ध होंगे। इसके लिए सरकार 1.5 लाख रुपए देगी

Ankit Tyagi
Updated : January 03, 2017 8:27 IST
मोदी सरकार घर, बिजली-पानी के लिए देगी 1.50 लाख रुपए, 44 करोड़ भारतीयों को होगा फायदा
मोदी सरकार घर, बिजली-पानी के लिए देगी 1.50 लाख रुपए, 44 करोड़ भारतीयों को होगा फायदा

नई दिल्ली। मोदी सरकार अपने ‘ठिकाना नहीं बल्कि घर’ उपलब्ध कराने के लक्ष्य पर आगे बढ़ रही है। केंद्र सरकार ने सोमवार को अपने इस लक्ष्य पर कहा कि इससे अगले वित्त वर्ष में 44 करोड लोगों को छत मिल सकेगी बल्कि उन्हें एलपीजी, बिजली और पानी के कनेक्शन भी उपलब्ध होंगे।

नए साल पर सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, होटल और रेस्‍टॉरेंट्स में जरूरी नहीं होगा सर्विस चार्ज देना

खाते में ट्रांसफर होगी 1.3 से 1.5 लाख रुपए तक की रकम

ग्रामीण विकास सचिव अमरजीत सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत केंद्र सरकार मैदानी और पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लाभार्थियों के खातों में सीधे क्रमश: 1.30 लाख और 1.50 लाख रुपए स्थानांतरित करेगी।

किसानों के हितों की रक्षा के लिए सरकार ने प्याज के निर्यात पर 31 मार्च तक बढ़ाईं रियायतें

शौचालय के लिए मिलेंगे 12 हजार रुपए

  • इसके अलावा सभी लाभार्थियों को शौचालय के निर्माण के लिए 12,000 रुपए अतिरिक्त उपलब्ध कराए जाएंगे।

सरकार ने टैक्‍स विवाद समाधान योजना की समयसीमा बढ़ाई, अब 31 जनवरी 2017 तक उठा सकते हैं फायदा

अपना घर बनाने के लिए मनरेगा के तहत भी मिलेगी रकम

  • अमरजीत सिंह के मुताबिक, मनरेगा के तहत अपने घर के निर्माण के लिए 90 दिन का रोजगार भी दिया जाएगा।
  • यह राशि 18,000 रुपए बैठेगी।

तस्‍वीरों के जरिए जानिए गोल्‍ड से जुड़े कुछ अद्भुत तथ्‍य

Cheque numbers

Gold2   IndiaTV Paisa

Gold-1 (1)   IndiaTV Paisa

gold3 (1)   IndiaTV Paisa

gold5   IndiaTV Paisa

gold4   IndiaTV Paisa

44 करोड़ भारतीयों को होगा फायदा

  • सिंह ने कहा, पहले अगले साल के लिए लक्ष्य 33 करोड़ लाभार्थियों को घर देने का था, इसे अब बढ़ाकर 44 करोड़ कर दिया गया है।
  • प्रधानमंत्री की दिशा इस मामले में स्पष्ट है- लोगों को बेहतर जीवन मिलना चाहिए।
  • उन्हें ठिकाना नहीं घर मिलना चाहिए।
  • उन्होंने कहा, हमारा व्यापक लक्ष्य उन लोगों को घर देना है जो बेघर हैं।
  • वहीं, कच्चे मकानों में रहने वालों को कंक्रीट का घर देना है।
  • केंद्र ने राज्यों से ऐसे लाभार्थियों को जमीन हस्तातंरण करने को कहा है जो बेघर हैं।
  • एक अनुमान के अनुसार इन मकानों का जिन लोगों के लिए निर्माण किया जा रहा है उनमें से 60 फीसदी अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति से हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement