नई दिल्ली। मोदी सरकार ने सरकारी स्वर्ण बांड की दूसरी श्रृंखला के तहत निर्गम मूल्य 4,842 रुपये प्रति ग्राम तय किया है। बांड अभिदान के लिये 24 मई से 28 मई के बीच खुलेगा, जबकि निर्गम जारी की तिथि एक जून है। इससे पहले भारतीय रिजर्व बैंक ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना 2021-22 की पहली श्रृंखला के लिए निर्गम मूल्य 4,777 रुपये प्रति ग्राम तय किया था, जो 17 मई से पांच दिनों तक निवेश के लिए खोला गया था। सरकार ने मई 2021 से सितंबर 2021 तक छह किश्तों में बॉन्ड जारी करने का फैसला किया है।
वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि सरकारी स्वर्ण बांड 2021-22 (श्रृंखला II) अभिदान के लिए 24 मई से 28 मई के बीच खुलेगा। इसके लिए निर्गम मूल्य 4,842 रुपये प्रति ग्राम तय किया है। स्वर्ण बांड के लिए निर्गम जारी करने की तिथि एक जून, 2021 तय की गई है। उल्लेखनीय है कि सरकार ने 12 मई, 2021 को अधिसूचना जारी कर सरकारी स्वर्ण बांड योजना 2021-22 श्रृंखला 1, 2 3, 4, 5, 6 की घोषणा की थी। इसमें पहली श्रृंखला अभिदान के लिए 17 से 21 मई, 2021 तक खुली थी।
बयान के अनुसार सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक के साथ परामर्श से ऑनलाइन आवेदन करने वाले और डिजिटल तरीके से भुगतान करने वाले निवेशकों को निर्गम मूल्य पर 50 रुपये प्रति ग्राम छूट देने का फैसला लिया है। ऐसे निवेशकों के लिए गोल्ड बॉन्ड का निर्गम मूल्य 4,792 रुपये प्रति ग्राम होगा। भारतीय रिजर्व बैंक भारत सरकार की ओर से बॉन्ड जारी करेगा। आरबीआई बॉन्ड का मूल्य 999 शुद्धता वाले सोने के अभिदान अवधि से पिछले सप्ताह के अंतिम तीन कारोबारी दिनों में बंद भाव के औसत के आधार पर तय करता है।
ये बॉन्ड बैंकों (लघु वित्त बैंकों और भुगतान बैंकों को छोड़कर), स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसएचसीआईएल), नामित डाकघरों और एनएसई तथा बीएसई जैसे मान्यता प्राप्त शेयर बाजारों के जरिए बेचे जाएंगे। योजना के तहत आम निवेशक न्यूनतम एक ग्राम सोना और अधिकतम चार किलो ग्राम सोना का निवेश कर सकते हैं। इसकी निवेश अवधि आठ वर्ष है, जिसमें पांचवे साल के बाद निकलने का विकल्प भी है।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के आए अच्छे दिन...
यह भी पढ़ें: अब Black Fungus से नहीं है घबराने की जरूरत क्योंकि...
यह भी पढ़ें: अनिवार्य हॉलमार्किंग पर नितिन गड़करी ने पीयूष गोयल को पत्र लिखकर कर डाली ये मांग
यह भी पढ़ें: भारी गिरावट के बीच क्रिप्टोकरेंसी को लेकर आया बड़ा बयान, बताया इसे मददगार