Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. मार्च में 56 लाख बढ़ी मोबाइल ग्राहकों की संख्‍या, 89.52 करोड़ के पार पहुंचा सब्‍सक्राइबर्स का आधार

मार्च में 56 लाख बढ़ी मोबाइल ग्राहकों की संख्‍या, 89.52 करोड़ के पार पहुंचा सब्‍सक्राइबर्स का आधार

भारती एयरटेल और वोडाफोन सहित सात टेलीकॉम ऑपरेटर्स के मोबाइल फोन सब्‍सक्राइबर्स की संख्या मार्च में 56.8 लाख बढ़कर 89.525 करोड़ के स्‍तर पर पहुंच गई है।

Abhishek Shrivastava
Published : April 22, 2017 13:31 IST
मार्च में 56 लाख बढ़ी मोबाइल ग्राहकों की संख्‍या, 89.52 करोड़ के पार पहुंचा सब्‍सक्राइबर्स का आधार
मार्च में 56 लाख बढ़ी मोबाइल ग्राहकों की संख्‍या, 89.52 करोड़ के पार पहुंचा सब्‍सक्राइबर्स का आधार

नई दिल्ली। भारती एयरटेल और वोडाफोन सहित सात टेलीकॉम ऑपरेटर्स के मोबाइल फोन सब्‍सक्राइबर्स की संख्या मार्च में 56.8 लाख बढ़कर 89.525 करोड़ के स्‍तर पर पहुंच गई है। इसमें नई कंपनी रिलायंस जियो के दिसंबर, 2016 तक के आंकड़े भी शामिल हैं।

यदि जियो को अलग किया जाए तो मार्च, 2017 के अंत तक कुल मोबाइल सब्‍सक्राइबर्स की संख्या 82.31 करोड़ बैठेगी। सेल्यूलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) के आंकड़ों के अनुसार मार्च, 2017 के अंत तक मोबाइल कनेक्शनों की संख्या 89.52 करोड़ को पार कर गई है। मार्च महीने में शुद्ध रूप से ग्राहकों की  संख्या में 56.8 लाख का इजाफा हुआ। समीक्षाधीन महीने में भारती एयरटेल ने 30 लाख नए ग्राहक बनाए। उसके कुल ग्राहकों की संख्या 27.36 करोड़ हो गई। एयरटेल की बाजार हिस्सेदारी भी बढ़कर 33.25 प्रतिशत हो गई।

यह भी पढ़े: सरकार और ऑपरेटर्स कॉल ड्रॉप पर लगाम लगाने में नाकाम, 62 फीसदी मोबाइल यूजर्स परेशान

वोडाफोन के ग्राहकों की संख्या 20.90 करोड़, आइडिया सेल्यूलर की 19.53 करोड़ रही। रिलायंस जियो के ग्राहकों की कुल संख्या 7.21 करोड़ रही। माह के दौरान टेलीनॉर के ग्राहकों की संख्या 11.3 लाख घटी है। टेलीनॉर के कारोबार का एयरटेल ने अधिग्रहण किया है।

सीओएआई के डायरेक्‍टर जनरल राजन एस मैथ्‍यू ने कहा कि सब्‍सक्रिप्‍शन में वृद्धि इस बात का संकेत है कि उपभोक्‍ता आधार बढ़ रहा है, हालांकि, इंडस्‍ट्री गंभीर वित्‍तीय तनाव के दौर से गुजर रही है। मार्च में पश्चिम बंगाल और अंडमान और निकोबार में सबसे ज्‍यादा 86 हजार नए मोबाइल ग्राहक जुड़े हैं, जबकि पूर्वी उत्‍तर प्रदेश सर्कल सबसे ज्‍यादा सब्‍सक्राइबर्स (7.51 करोड़) वाला सर्कल है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement