Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. मोबाइल ग्राहकों की संख्या बढ़कर एक अरब के पार, Airtel ने मार्च में जोड़े 84 लाख नए ग्राहक

मोबाइल ग्राहकों की संख्या बढ़कर एक अरब के पार, Airtel ने मार्च में जोड़े 84 लाख नए ग्राहक

दूरसंचार कंपनियों के शीर्ष संगठन सीओएआई (COAI) के अनुसार देश में मोबाइल ग्राहकों की संख्या मार्च महीने के आखिर में बढ़कर एक अरब से अधिक (1.035 अरब) हो गई। संगठन के बयान में कहा गया है कि इस संख्या में एयरसेल, जियो और एमटीएनएल के फरवरी 2017 तक के आंकड़े शामिल हैं।

Edited by: Manish Mishra
Published on: May 02, 2018 20:04 IST
Mobile subscriber base in India crosses 1 billion- India TV Paisa

Mobile subscriber base in India crosses 1 billion

 

नई दिल्ली। दूरसंचार कंपनियों के शीर्ष संगठन सीओएआई (COAI) के अनुसार देश में मोबाइल ग्राहकों की संख्या मार्च महीने के आखिर में बढ़कर एक अरब से अधिक (1.035 अरब) हो गई। संगठन के बयान में कहा गया है कि इस संख्या में एयरसेल, जियो और एमटीएनएल के फरवरी 2017 तक के आंकड़े शामिल हैं। आलोच्य महीने में ग्राहकों की संख्या में कुल मिलाकर 2.187 करोड़ की वृद्धि हुई।

इसके अनुसार ग्राहक संख्या के आधार पर भारती एयरटेल 30.49 करोड़ ग्राहकों के साथ पहले नंबर पर है। मार्च महीने में उसे 84,02,064 नए ग्राहक मिले। इसी तरह 22.269 करोड़ ग्राहकों के साथ वोडाफोन दूसरे स्थान पर रही।

मार्च महीने में आइडिया सेल्युलर को 91.4 लाख नए ग्राहक मिले और उसके ग्राहकों की कुल संख्या 21.12 करोड़ हो गई।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement