Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. मोबाइल डाटा चार्ज तीन साल में 93 प्रतिशत घटा, रिलायंस जियो के कारण घटी कीमतें

मोबाइल डाटा चार्ज तीन साल में 93 प्रतिशत घटा, रिलायंस जियो के कारण घटी कीमतें

दूरसंचार विभाग का कहना है कि बीते तीन साल में मोबाइल इंटरनेट का शुल्क 93 प्रतिशत घटा जबकि इसी दौरान प्रति उपभोक्ता डाटा इस्तेमाल में 25 गुना बढ़ोतरी हुई।

Edited by: Manish Mishra
Published on: March 30, 2018 9:11 IST
Mobile Data Charge- India TV Paisa

Mobile Data Charge

नई दिल्ली दूरसंचार विभाग का कहना है कि बीते तीन साल में मोबाइल इंटरनेट का शुल्क 93 प्रतिशत घटा जबकि इसी दौरान प्रति उपभोक्ता डाटा इस्तेमाल में 25 गुना बढ़ोतरी हुई। दूरसंचार विभाग ने 2017 तक की तीन साल तक की अवधि के लिए यह आंकड़े ट्विटर के जरिए जारी किए हैं। विभाग ने कहा है कि वैश्विक स्तर पर सबसे सस्ती शुल्क दर। यह 2014 में 33 रुपए प्रति जीबी था जो सितंबर 2017 में घटकर 21 रुपए प्रति जीबी रह गया। शुल्क दर में 93 प्रतिशत कमी।

उल्लेखनीय है कि रिलांयस जियो के आने के बाद से ही दूरसंचार कंपनियों में डाटा की कीमतों की लड़ाई शुरू हुई। कंपनी ने इस साल कीमतें चार रुपए प्रति जीबी प्रति दिन तक कम कर दी।

मोबाइल इंटरनेट सस्ता होने से डेटा का इस्तेमाल कई गुना बढ़ा है। इसके अनुसार औसत डाटा इस्तेमाल प्रति ग्राहक 25 गुना बढ़कर 62 एमबी प्रति माह 2014 से बढ़कर 1.6 जीबी प्रति माह हो गया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement