नई दिल्ली। सरकार की मार्च 2019 तक चरणबद्ध तरीके से 55,669 गांवों को मोबाइल कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने की योजना है। एनडीए सरकार के पिछले दो साल में हुई प्रगति के बारे में दूरसंचार विभाग ने कहा गया है, कि वह 321 मोबाइल टावरों के जरिए पूर्वोत्तर क्षेत्र के 8,621 गांवों को जोड़ने की योजना शुरू करेगी। पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए 5,336.18 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से एक व्यापक दूरसंचार विकास योजना को पहले ही मंजूरी दी जा चुकी है। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कनेक्टिविटी के संदर्भ में दूरसंचार विभाग ने कहा कि गृह मंत्रालय द्वारा चिन्हित 2,199 टावरों में से कुल 1,517 टावरों ने काम करना शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें- Digital India: नहीं काटने होंगे सरकारी दफ्तरों के चक्कर, मोबाइल पर मिलेंगी सभी सरकारी सर्विसेज
ग्रामीण भारत को तीव्र गति के ब्राडबैंड से जोड़ने के बारे में विभाग ने 25 अप्रैल 2016 तक 48,199 ग्राम पंचायतों में आप्टिक फाइबर बिछाने का काम पूरा कर लिया है। सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल पहुंच के लिए भारत नेट परियोजना मिशन मोड में लिया है। इसका मकसद सभी 2.50 लाख ग्राम पंचायतों को कनेक्ट करना है जहां 60 करोड़ से अधिक ग्रामीण आबादी रहती है। भारत नेट ई-शासन सेवाएं, ई-वाणिज्य, टेली-मेडिसिन, टेली-एजुकेशन तथा वित्तीय सेवा समेत अन्य को समर्थन करेगा।
यह भी पढ़ें- देश में फोन कनेक्शनों की संख्या बढ़कर हुई 105.18 करोड़, एयरटेल के पास हैं सबसे ज्यादा ग्राहक