नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद देश भर में मोबाइल वॉलेट कंपनियां तेजी से विस्तार कर रही हैं। इसके तहत कंपनियां अपनी सर्विस के साथ ही टेक्नोलॉजी में भी बदलाव ला रही हैं। इसी क्रम में मोबाइल वॉलेट कंपनी Mobikwik ने भारत में अपना लाइट एप लॉन्च किया है।
Mobikwik के मुताबिक यह एप 1 MB से भी कम स्टोरेज खपत करेगा। वहीं ये लाइट एप 2G नेटवर्क पर भी बिना किसी परेशानी के काम कर सकेगा।
यह भी पढ़ें : Step By Step Guide : नोटबंदी के दौर में लोकप्रिय हो रहे हैं मोबाइल वॉलेट, जानिए कैसे करते हैं इनका इस्तेमाल
तस्वीरों में देखिए इन छोटी जगहों पर भी हो रहा है Paytm का इस्तेमाल
Paytm
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
ऐसे में यदि आपके फोन में स्टोरेज कम है और नेटवर्क भी सुस्त है, तब भी आप आसानी से ई-वॉलेट की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे। कंपनी के मुताबिक यह एप एक सप्ताह के भीतर डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा।
यह भी पढ़ें : नोटबंदी के चलते Paytm की हुई चांदी, 4 महीने पहले ही पूरा किया साल का टार्गेट
ये हैं मोबिक्विक के खास फीचर्स
- यूज़र मोबिक्विक लाइट ऐप को मिस्ड कॉल देकर डाउनलोड कर सकते हैं।
- ई-मेल आईडी की जगह सिर्फ फोन नंबर देकर भी साइन अप करना संभव है।
- इस एप को डाउनलोड करने के लिए मात्र 1 एमबी स्पेस की जरूरत है।
- यह ग्रामीण इलाके जहां इंटरनेट स्पीड स्लो है, वहां भी आसानी से काम करेगी।
- मोबिक्विक लाइट ऐप हिंदी और अंग्रेजी यूज़र इंटरफेस को सपोर्ट करता है।
कैसे करें डाउनलोड
- यूज़र को किसी भी एंड्रॉयड स्मार्टफोन से 8097180971 नंबर पर मिस्ड कॉल देना होगा।
- इसके बाद उन्हें एक मैसेज मिलेगा जिसमें डाउनलोड पेज का डायरेक्ट लिंक होगा।
- इसके बाद यूज़र को मोबिक्विक प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर करने के लिए वन टाइम पासवर्ड मिलेगा।
- इसका फायदा उठाने के लिए ईमेल आईडी या गूगल प्ले अकाउंट की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।
- मोबिक्विक लाइट ऐप एंड्रॉयड वर्ज़न2.3 जिंजरब्रेड के बाद के सभी एंड्रॉयड वर्ज़न पर काम करेगा।