Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अब मोबिक्विक वॉलेट से बुक करा सकेंगे ट्रेन की टिकट, IRCTC रेल कनेक्ट के साथ हुई साझेदारी

अब मोबिक्विक वॉलेट से बुक करा सकेंगे ट्रेन की टिकट, IRCTC रेल कनेक्ट के साथ हुई साझेदारी

मोबिक्विक की मदद से अब आप ट्रेन की टिकट भी बुक करा सकेंगे। इसके लिये आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट एप के साथ कंपनी ने साझेदारी की घोषणा की है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: October 03, 2017 21:09 IST
अब मोबिक्विक वॉलेट से बुक करा सकेंगे ट्रेन की टिकट, IRCTC रेल कनेक्ट के साथ हुई साझेदारी- India TV Paisa
अब मोबिक्विक वॉलेट से बुक करा सकेंगे ट्रेन की टिकट, IRCTC रेल कनेक्ट के साथ हुई साझेदारी

नई दिल्‍ली। डिजिटल पेमेंट सुविधा देने वाली मोबाइल वॉलेट कंपनी मोबिक्विक की मदद से अब आप ट्रेन की टिकट भी बुक करा सकेंगे। ग्राहकों को रेलवे टिकट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराने के लिये आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट एप के साथ कंपनी ने साझेदारी की घोषणा की है। कंपनी की ओर से जोरी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि पेमेंट सिस्‍टम को सरल बनाने के लिये मोबिक्विक ईजी-टू-यूज इंटरफेज शुरू करने के लिये साझोदारी की गयी है। यह इंटरफेस डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और वॉलेट जैसे माध्यमों के जरिये पेमेंट सॉल्‍यूशन प्रदान करता है।

यह भी पढ़ेें: कल से सस्‍ता मिलेगा पेट्रोल-डीजल, सरकार ने बेसिक एक्‍साइज ड्यूटी में की 2रुपए/लीटर की कटौती

मोबिक्विक के मुख्य कारोबार अधिकारी विनीत सिंह ने बताया कि आईआरसीटीसी के साथ सहयोग का उद्देश्य देश को डिजिटल बनाने के हमारे मिशन की ओर पहुंचना है। हमारी इस साझोदारी से यात्रियों को टिकट के लिये सेकेंड भर में निर्बाध और सुरक्षित भुगतान करने में मदद मिलेगी। मोबिक्विक ने दावा किया कि चालू वित्‍त वर्ष के दौरान कुल टिकट आरक्षित और अनारक्षित के 17 प्रतिशत से ज्यादा की बुकिंग विभिन्न डिजिटल या कैशलैस माध्‍यमों से की गई है।

रेलवे करेगा स्‍पेस टे‍क्‍नोलॉजी का इस्‍तेमाल

सरकार रेल सफर की सुरक्षा को चाकचौबंद बनाने के लिए अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल की संभावनाएं टटोलेगी। पिछले हफ्ते एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने यह जानकारी दी थी। उन्‍होंने कहा कि इस संबंध में देश के प्रमुख संगठन इसरो के साथ चर्चा की जा सकती है। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद इसरो के चेयरमैन एएस किरण कुमार के साथ हाल ही में अपनी बैठक का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि रेलवे व इसरो इस दिशा में मिलकर काम कर सकते हैं और रेल यात्रा को सुरक्षित बनाने में अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल की संभावनाएं टटोल सकते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement