Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अक्षय तृतीया पर बाजार में आएगा एक अलग तरह का गोल्‍ड कॉइन, पारंपरिक माप विधा से किया गया है तैयार

अक्षय तृतीया पर बाजार में आएगा एक अलग तरह का गोल्‍ड कॉइन, पारंपरिक माप विधा से किया गया है तैयार

अक्षय तृतीया त्योहार के मौके पर सोने और चांदी का शोधन कारोबार करने वाली कंपनी एमएमटीसी पैंप ने तोला नाम से सोने का नया सिक्का पेश किया है।

Abhishek Shrivastava
Published on: May 06, 2016 17:08 IST
अक्षय तृतीया पर बाजार में आएगा एक अलग तरह का गोल्‍ड कॉइन, पारंपरिक माप विधा से किया गया है तैयार- India TV Paisa
अक्षय तृतीया पर बाजार में आएगा एक अलग तरह का गोल्‍ड कॉइन, पारंपरिक माप विधा से किया गया है तैयार

नई दिल्ली। अक्षय तृतीया त्योहार के मौके पर सोने और चांदी का शोधन कारोबार करने वाली कंपनी एमएमटीसी पैंप ने तोला नाम से सोने का नया सिक्का पेश किया है। तोला अष्ठकोणीय आकार का सिक्का है। इसका वजन 11.6639 ग्राम है और इसे 999.9 शुद्धता वाले सोने से तैयार किया जाएगा। इस वित्त वर्ष में कंपनी ऐसे पांच लाख सिक्के तैयार करेगी। इसे पारंपरिक माप की विधा से तैयार किया गया है।

अक्षय तृतीया से पहले 30000 रुपए के पार पहुंचा सोना

एमएमटीसी-पैंप के प्रबंध निदेशक राजेश खोसला ने कहा, सदियों से सोने को तोला में मापा जाता रहा है लेकिन मीट्रिक प्रणाली के आने के बाद इस एतिहासिक माप को लोग भूल गए। हमने तोला सिक्के में इस पौराणिक ज्ञान और धरोहर को अपनाने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि कंपनी चालू वित्त वर्ष के दौरान तोला वाले सोने के पांच लाख सिक्के तैयार करेगी। आने वाले महीनों में कपंनी की आधा और चौथाई मात्रा के तोला सिक्के लाने की भी योजना है।

तस्‍वीरों में देखिए सोने से जुड़े फैक्‍ट्स

Facts of Gold

Gold-1Facts of Gold

Gold-2Facts of Gold

Gold-3Facts of Gold

Gold-4Facts of Gold

Gold-5Facts of Gold

खोसला ने कहा कि शुरुआती दौर में तोला सिक्के एमएमटीसी-पैंप की दुकानों पर, स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एसएचसीआईएल), इंडियन पोटाश लिमिटेड तथा चेन्नई सहित 28 शहरों की प्रमुख आभूषण विक्रेताओं की दुकानों पर उपलब्ध होंगे। एमएमटीसी पैंप देश की सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एमएमटीसी और स्विटजरलैंड की पीएएमपी (पैंप) का संयुक्त उद्यम है। इसकी सालाना 200 टन सोना और 600 टन चांदी की शोधन क्षमता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement