मुंबई। वाहन बनाने वाली घरेलू कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा का एकल मुनाफा चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के कारण 19.79 फीसदी गिरकर 765.96 करोड़ रुपए रह गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसे 954.95 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।
कंपनी ने बताया कि आलोच्य तिमाही में परिचालन से प्राप्त राजस्व पिछले वित्त वर्ष के 11,942.90 करोड़ रुपए की तुलना में 3.29 फीसदी बढ़कर 12,335.56 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। आलोच्य अवधि में उसने कुल 1,12,293 वाहन बेचे। इस दौरान उसने 81,270 ट्रैक्टर भी बेचे।
डाबर इंडिया के शुद्ध लाभ में 10 प्रतिशत की गिरावट
उपभोक्ता वस्तुएं बनाने वाली बड़ी कंपनी डाबर इंडिया का जून में समाप्त वित्त वर्ष की पहली तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ 9.80 प्रतिशत गिरावट के साथ 264.86 करोड़ रुपए रहा। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 293.64 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ अर्जति किया था।
इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसकी कुल आय 7.04 प्रतिशत घटकर 1,871.34 करोड़ रुपए रही। सालभर पहले इसी तिमाही में उसने 2,013.23 करोड़ रुपए की कुल आय अर्जित की थी।
जेके लक्ष्मी सीमेंट का मुनाफा घटा
वित्त वर्ष 2017-18 की अप्रैल-जून तिमाही के दौरान जेके लक्ष्मी सीमेंट के मुनाफे में 1.19 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी के मुताबिक समीक्षाधीन तिमाही में उसका मुनाफा 28.30 करोड़ रुपए रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 28.64 करोड़ रुपए था।
समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की आय में 14.86 फीसदी की वृद्धि हुई और यह 1,013.37 करोड़ रुपए रही, जबकि पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में यह 882.23 करोड़ रुपए थी।
शोभा के शुद्ध लाभ में 31 प्रतिशत की वृद्धि
रियल्टी कंपनी शोभा लिमिटेड का जून में समाप्त इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ 31 प्रतिशत वृद्धि के साथ 47 करोड़ रुपए रहा। उसने 62 करोड़ रुपए तक के शेयरों के पुनर्खरीद की घोषणा की।
कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 36 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया था। पहली तिमाही में उसकी कुल आय 689 करोड़ रुपए रही, जबकि सालभर पहले इसी अवधि में यह 582 करोड़ रुपए थी।
आंध्रा बैंक का शुद्ध लाभ 14 प्रतिशत बढ़ा
सार्वजनिक क्षेत्र के आंध्रा बैंक का चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 14 प्रतिशत बढ़कर 40.42 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक ने 31.09 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था।
तिमाही के दौरन बैंक की कुल आय बढ़कर 5,155.21 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 4,855.50 करोड़ रुपए थी। समीक्षाधीन तिमाही में कुल ऋण पर बैंक की सकल गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) बढ़कर 13.22 प्रतिशत पर पहुंच गईं, जो एक साल पहले समान अवधि में 10.30 प्रतिशत थीं।