नई दिल्ली। राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (NCLAT) द्वारा टाटा संस के हटाए गए चेयरमैन साइरस मिस्त्री को कोई राहत नहीं देने के कुछ दिन बाद मिस्त्री ने अब टाटा संस की 6 फरवरी की असाधारण आम सभा (EGM) को स्थगित करने के लिए अपीलीय न्यायाधिकरण का रुख किया है।
टाटा संस, टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी है।
- एनसीएलएटी ने साइरस मिस्त्री की अपील को शुक्रवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया है।
- इस अर्धन्यायिक संस्था के कल के एजेंडा में यह सूचीबद्ध है।
- मिस्त्री के समर्थन वाली दो निवेश फर्मों ने उनकी वकील कंपनी जेटली एंड बख्शी के जरिये एनसीएलएटी का दरवाजा खटखटाया है।
- इससे पहले 31 जनवरी को एनसीएलटी की मुंबई शाखा ने टाटा संस की 6 फरवरी की ईजीएम बैठक को स्थगित करने से इनकार कर दिया था।
- एनसीएलटी ने 18 जनवरी को मिस्त्री समूह की कंपनियों द्वारा दायर अवमानना याचिका को खारिज कर दिया था।
- मिस्त्री ने याचिका में आरोप लगाया कि उन्हें टाटा संस के बोर्ड से हटाने में एनसीएलटी के निर्देश का उल्लंघन किया गया है।
- एनसीएलटी ने हालांकि अवमानना याचिका को खारिज करते हुए मिस्त्री की कंपनियों को टाटा संस के ईजीएम बुलाने के मामले में हलफनामा दायर करने की अनुमति दे दी थी।