Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. टाटा संस द्वारा 6 फरवरी को बुलाई गई EGM को रुकवाना चाहते हैं मिस्‍त्री, NCLAT का खटखटाया दरवाजा

टाटा संस द्वारा 6 फरवरी को बुलाई गई EGM को रुकवाना चाहते हैं मिस्‍त्री, NCLAT का खटखटाया दरवाजा

मिस्त्री ने अब टाटा संस की 6 फरवरी की असाधारण आम सभा (EGM) को स्थगित करने के लिए अपीलीय न्यायाधिकरण का रुख किया है।

Abhishek Shrivastava
Published : February 02, 2017 21:05 IST
टाटा संस द्वारा 6 फरवरी को बुलाई गई EGM को रुकवाना चाहते हैं मिस्‍त्री, NCLAT का खटखटाया दरवाजा
टाटा संस द्वारा 6 फरवरी को बुलाई गई EGM को रुकवाना चाहते हैं मिस्‍त्री, NCLAT का खटखटाया दरवाजा

नई दिल्‍ली। राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (NCLAT) द्वारा टाटा संस के हटाए गए चेयरमैन साइरस मिस्त्री को कोई राहत नहीं देने के कुछ दिन बाद मिस्त्री ने अब टाटा संस की 6 फरवरी की असाधारण आम सभा (EGM) को स्थगित करने के लिए अपीलीय न्यायाधिकरण का रुख किया है।

टाटा संस, टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी है।

  • एनसीएलएटी ने साइरस मिस्त्री की अपील को शुक्रवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया है।
  • इस अर्धन्यायिक संस्था के कल के एजेंडा में यह सूचीबद्ध है।
  • मिस्त्री के समर्थन वाली दो निवेश फर्मों ने उनकी वकील कंपनी जेटली एंड बख्शी के जरिये एनसीएलएटी का दरवाजा खटखटाया है।
  • इससे पहले 31 जनवरी को एनसीएलटी की मुंबई शाखा ने टाटा संस की 6 फरवरी की ईजीएम बैठक को स्थगित करने से इनकार कर दिया था।
  • एनसीएलटी ने 18 जनवरी को मिस्त्री समूह की कंपनियों द्वारा दायर अवमानना याचिका को खारिज कर दिया था।
  • मिस्त्री ने याचिका में आरोप लगाया कि उन्हें टाटा संस के बोर्ड से हटाने में एनसीएलटी के निर्देश का उल्लंघन किया गया है।
  • एनसीएलटी ने हालांकि अवमानना याचिका को खारिज करते हुए मिस्त्री की कंपनियों को टाटा संस के ईजीएम बुलाने के मामले में हलफनामा दायर करने की अनुमति दे दी थी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement