नयी दिल्ली। वाणिज्य मंत्रालय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज शुक्रवार को प्रस्तावित वृहत मुक्त व्यापार समझौता आरसीईपी में हुई प्रगति पर विस्तृत जानकारी देगा। बता दें कि क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी (आरसीईपी) मुक्त व्यापार करार है, इसके लिए 16 देशों में बातचीत चल रही है। इनमें भारत, चीन, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, जापान, दक्षिण कोरिया और दस आसियान देश शामिल हैं। ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनिशया, लाओस, मलेशिया, म्यामां, फिलिपीन, सिंगापुर, थाइलैंड और वियतनाम दस आसियान के देश हैं।
आज होने वाली यह बैठक इस दृष्टि से महत्वपूर्ण है क्योंकि सदस्य देश वार्ता को इस साल नवंबर तक पूरा करने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। आरसीईपी समूह के वाणिज्य मंत्रियों की 8-9 सितंबर के बैंकॉक में बैठक हो रही जिसमें स्थिति की समीक्षा की जाएगी। अभी तक सदस्य देशों में 27 दौर की वार्ता हो चुकी है लेकिन उनमें अभी इस बात पर सहमति नहीं बन पाई है कि कितने उत्पादों पर आयात शुल्क समाप्त किया जाए या उनमें उल्लेखनीय कटौती की जाए।