नई दिल्ली। कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि सरकार ने डेयरी क्षेत्र को प्रोत्साहित करने के लिए कई कदम उठाए हैं, जिससे देश के उत्पादन में सालाना वृद्धि 2022 तक बढ़कर नौ प्रतिशत हो जाएगी। यह वृद्धि दर इस समय 6.3 प्रतिशत है। भारत दुनिया का सबसे बड़ा दुग्ध उत्पादक देश है और 2016-17 में उत्पादन 16.5 करोड़ टन रहा।
मंत्री ने विश्व दुग्ध दिवस पर यहां एक कार्यक्रम में कहा कि 2014-18 की अवधि में दुग्ध उत्पादन में सालाना वृद्धि 6.3 प्रतिशत रही। वहीं 2010-14 की अवधि में यह बढ़ोतरी चार प्रतिशत रही थी। सिंह ने कहा कि दुग्ध उत्पादन में बढ़ोतरी की दर 2022 तक बढ़कर नौ प्रतिशत होने की उम्मीद है।
उन्होंने कहा कि देश का दुग्ध उत्पादन 2014-18 के दौरान 23.69 प्रतिशत बढ़ा। राष्ट्रीय गोकुल मिशन सहित सरकार की अन्य योजनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि देश में दुधारू पशुओं की उत्पादकता बढ़ाते हुए कुल दुग्ध उत्पादन बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश के चिंतालादेवी तथा मध्य प्रदेश के इटारसी में कामधेनु प्रजनन केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं।