Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Microsoft अपने स्मार्टफोन क्षेत्र में 2,850 नौकरियों की करेगी कटौती

Microsoft अपने स्मार्टफोन क्षेत्र में 2,850 नौकरियों की करेगी कटौती

स्मार्टफोन हार्डवेडर व्यापार के बढ़ते घाटे और 7.6 अरब डॉलर के Nokia सौदे के बाद Microsoft ने स्मार्टफोन क्षेत्र में 2,850 नौकरियों की कटौती की घोषणा की है।

Surbhi Jain
Updated on: July 30, 2016 11:29 IST
Microsoft अपने स्मार्टफोन क्षेत्र में 2,850 नौकरियों की करेगी कटौती- India TV Paisa
Microsoft अपने स्मार्टफोन क्षेत्र में 2,850 नौकरियों की करेगी कटौती

नई दिल्ली। स्मार्टफोन हार्डवेडर व्यापार के बढ़ते घाटे और 7.6 अरब डॉलर के Nokia सौदे के प्रयोग के बाद अब Microsoft ने स्मार्टफोन क्षेत्र में 2,850 अतिरिक्त नौकरियों की कटौती की घोषणा की है। इससे पहले इसी क्षेत्र में 1,850 नौकरियों की कटौती की गई थी।

पीसी वर्ल्ड की शुक्रवार की रिपोर्ट में बताया गया कि नियामक में दाखिल की गई अपनी रिपोर्ट में तकनीकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी ने कहा कि वित्त वर्ष 2017 के अंत तक वह वैश्विक स्तर पर कुल 4,700 नौकरियों की कटौती करने जा रही है।

यह भी पढ़ें- इस साल फिर नोकिया करेगी स्मार्टफोन बाजार में एंट्री, लॉन्च होंगे दो नए एंड्रॉयड फोन

पिछले साल जून में माइक्रोसॉफ्ट ने स्मार्टफोन कारोबार इकाई से 7,400 नौकरियों में कटौती की घोषणा की थी।

इससे पहले मई में माइक्रोसॉफ्ट ने अपने नोकिया प्रयोग के अंत के संकेत दिए और घोषणा की कि वह 1,850 नौकरियों में कटौती करेगी इस पर 95 करोड़ डॉलर खर्च करेगी। इसमें से 20 करोड़ डॉलर कर्मचारियों को बर्खास्त करने के दौरान दिए जाएंगे।

भारतीय मूल के माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्या नडेला ने एक बयान जारी कर बताया, “हम विभिन्न डिवाइसों में नए-नए प्रयास करते रहेंगे और सभी मोबाइल प्लेटफार्म के लिए क्लाउड सेवाओं पर हमारा जोर है।”

यह भी पढ़ें- कम बजट में हाइएंड फीचर्स, ये हैं भारतीय बाजार में मौजूदा 10 से 12 हजार रुपए कीमत के स्‍मार्टफोन

द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक माइक्रोसॉफ्ट द्वारा की जा रही नौकरियों में इस कटौती के बाद नोकिया के पूर्व कर्मचारी अब माइक्रोसॉफ्ट के कर्मचारी भी नहीं रहेंगे।

माइक्रोसॉफ्ट की ओर से नोकिया के अधिग्रहण के बाद लूमिया और विंडोज फोन ऑपरेटिंग सिस्टम के माध्यम से स्मार्टफोन बाजार में उतरी थी, लेकिन माइक्रोसॉफ्ट के दोनों ही प्रयोग असफल रहे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement