Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. इस बार प्‍लेसमेंट में आईआईटी छात्रों की खुलेगी लॉटरी, माइक्रोसॉफ्ट दे सकती है 1.39 करोड़ का पैकेज

इस बार प्‍लेसमेंट में आईआईटी छात्रों की खुलेगी लॉटरी, माइक्रोसॉफ्ट दे सकती है 1.39 करोड़ का पैकेज

आईआईटी के छात्रों की लॉटरी खुलने वाली है। दुनिया की सबसे बड़ी टेक्‍नोलॉजी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट इसे बार के प्‍लेसमेंट में सबसे बड़ा ऑफर पेश कर सकती है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: December 01, 2017 9:32 IST
इस बार प्‍लेसमेंट में आईआईटी छात्रों की खुलेगी लॉटरी, माइक्रोसॉफ्ट दे सकती है 1.39 करोड़ का पैकेज- India TV Paisa
इस बार प्‍लेसमेंट में आईआईटी छात्रों की खुलेगी लॉटरी, माइक्रोसॉफ्ट दे सकती है 1.39 करोड़ का पैकेज

नई दिल्‍ली। आईआईटी में गुरुवार से फाइनल प्लेसमेंट शुरू हो चुके हैं। इस बार के प्‍लेसमेंट में आईआईटी के छात्रों की लॉटरी खुलने वाली है। दुनिया की सबसे बड़ी टेक्‍नोलॉजी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट इसे बार के प्‍लेसमेंट में सबसे बड़ा ऑफर पेश कर सकती है। अंग्रेजी अखबार इकोनोमिक टाइम्‍स में छपी खबर में कैंपस सोर्सेस के अनुसार माइक्रोसॉफ्ट अमेरिका स्थित अपने रेडमंड हेडक्वॉर्टर की जॉब के लिए लगभग आईआईटी के छात्रों को 1.39 करोड़ रुपए सालाना तक का सैलरी पैकेज ऑफर कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक कंपनी लगभग 70 लाख रुपए की सालाना बेस सैलरी ऑफर कर रही है जो कि लगभग 14 लाख का परफॉर्मेंस बोनस, करीब 10 लाख का जॉइनिंग बोनस, करीब 45 लाख के रेस्ट्रिक्टेड स्टॉक यूनिट्स जोड़ने से लगभग 1.39 करोड़ हो जाएगी।

वहीं अमेरिकी कंपनी ऊबर टेक्नॉलजीज भी छात्रों को लगभग 71 लाख का बेस सैलरी ऑफर कर सकती है। यह बेस सैलरी माइक्रोसॉफ्ट से अधिक है, लेकिन बोनस और स्टॉक ऑप्शंस माइक्रोसॉफ्ट से कम हैं। इसके चलते कंपनी का टोटल पैकेज 99.87 लाख होता है। आईआईटी के प्लेसमेंट सूत्रों के मुताबिक, कानपुर, बॉम्बे, मद्रास, बीएचयू और रुड़की जैसे कम से कम पांच आईआईटी में ये पैकेज ऑफर किए जा सकते हैं। लेकिन संभव है कि ऑफर इससे भी बड़े हो सकते हैं। हालांकि कंपनियों ने फिलहाल कोई भी खुलासा करने से इंकार किया है।

सूत्रों के अनुसार कुछ आईआईटी कैंपस में प्री-प्लेसमेंट ऑफर रूट के जरिए रिक्रूटमेंट करने वाली सैमसंग लगभग 1,50,000 डॉलर (96.8 लाख रुपये) ऑफर कर रहा है। इसके अलावा अमेरिका की क्लाउड डेटा मैनेजमेंट कंपनी रूब्रिक लगभग 115,000 डॉलर (74 लाख रुपये) ऑफर कर रही है। सबसे बड़ा ऑफर टावर रिसर्च का है, जो जॉब प्रोफाइल के हिसाब से 32-42 लाख रुपये तक है। वहीं वीजा अड़चनों के लते ऑरेकल जैसी कंपनियां अपनी भारतीय इकाइयों के लिए ऑफर पेश कर रही हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement