नई दिल्ली। माइक्रोसाफ्ट इंडिया ने कहा कि उसने अपने कर्मचारियों के लिए सभी तरह के पितृत्व अवकाश लाभ बढाए हैं और कंपनी ने परिवार की देखभाल के लिए एक नई छुट्टी शुरू की है। कंपनी ने एक बयान में कहा है कि उसने 21 अप्रैल से सभी तरह के पितृत्व अवकाश बढा दिए हैं। यह भी पढ़े:बग ढूंढने पर माइक्रोसॉफ्ट देगी 20 लाख रुपए का इनाम, आपके पास 1 मई तक का समय
पिता बनने पर अब 2 मिलेगा 6 हफ्ते का अवकाश
माइक्रोसाफ्ट इंडिया में मातृत्व अवकाश को फरवरी 2016 से बढाकर 26 सप्ताह कर दिया गया है। इसी प्रकार कंपनी में पितृत्व अवकाश को दो सप्ताह से बढ़ाकर छह सप्ताह किया गया है। किराये पर कोख देने वाली माताओं के लिये 26 सप्ताह का अवकाश शुरू किया गया है। यह भी पढ़े: दुनिया के सबसे अमीरों की सूची में बिल गेट्स लगातार चौथे साल पहले पायदान पर, टॉप-10 में नहीं कोई भी इंडियन
परिवार की देखभाल के लिए शुरू की नई छुट्टी
इसके साथ ही कंपनी ने परिवार की देखभाल के लिए एक नया अवकाश लाभ शुरू करने की घोषणा की है। इसमें चार सप्ताह का सवैतनिक अवकाश शामिल है। परिवार के करीबी सदस्य के गंभीर रूप से बीमार होने पर इसका लाभ लिया जा सकता है। यह भी पढ़े:MicroSoft फिलैन्थ्रॉपीस ने 2016 में किया भारत में एक करोड़ डॉलर का सहयोग