नई दिल्ली। एप्पल प्रमुख टिम कुक की भारत यात्रा के ठीक बाद अब माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी सत्या नडेला इस महीने के अंत में भारत की यात्रा करेंगे। हैदराबाद में जन्मे नडेला पिछले सिर्फ सात महीनों में भारत की तीसरी यात्रा के दौरान उद्यमियों और डेवलपरों से मुलाकात करेंगे।
माइक्रोसॉफ्ट 30 मई को एक समारोह का भी आयोजन कर रहा है। आमंत्रण पत्र के मुताबिक अमेरिका की प्रमुख सॉफ्टवेयर कंपनी इस बात पर चर्चा करेगी कि कैसे प्रौद्योगिकी विश्व की वास्तविक समस्याओं के समाधान और भारत के बदलाव के लिए नवोन्मेष की नई संस्कृति गढ़ रही है।
नडेला पिछले गत दिसंबर में भारत आए थे। वह आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू से मिले थे और वह हैदराबाद में स्टार्टअप इन्क्यूबेटर टी-हब और माइक्रोसॉफ्ट विकास केंद्र भी गए थे। इससे पहले उन्होंने नवंबर में मुंबई में माइक्रोसॉफ्ट की भविष्य की रणनीति पर एक व्याख्यान दिया था। वह महिंद्रा समूह के प्रमुख आनंद महिंद्रा और एक्सिस बैंक की प्रबंध निदेशक शिखा शर्मा से मिले थे।