Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. माइक्रोमैक्‍स ने लॉन्‍च किया नया 4G स्‍मार्टफोन कैनवास पल्‍स, कीमत 10 हजार रुपए से कम

माइक्रोमैक्‍स ने लॉन्‍च किया नया 4G स्‍मार्टफोन कैनवास पल्‍स, कीमत 10 हजार रुपए से कम

मोबाइल निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने नया स्‍मार्टफोन कैनवस पल्स 4G मार्केट में उतारा है। इसकी बिक्री के लिए कंपनी ने फ्लिपकार्ट के साथ करार किया है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated on: December 16, 2015 16:50 IST
माइक्रोमैक्‍स ने लॉन्‍च किया नया 4G स्‍मार्टफोन कैनवास पल्‍स, कीमत 10 हजार रुपए से कम- India TV Paisa
माइक्रोमैक्‍स ने लॉन्‍च किया नया 4G स्‍मार्टफोन कैनवास पल्‍स, कीमत 10 हजार रुपए से कम

नई दिल्‍ली। मोबाइल निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने नया स्‍मार्टफोन मार्केट कैनवस पल्स 4G मार्केट में उतारा है। इस स्मार्टफोन की बिक्री के लिए कंपनी ने ईकॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट के साथ करार किया है। फ्लिपकार्ट पर यह मोबाइल फोन 9,999 रुपए में मिल रहा है। दिसंबर के दौरान स्‍मार्टफोन मार्केट में माइक्रोमैक्‍स की यह तीसरी पेशकश है। इससे पहले कैनवस मेगा (ई353) और कैनवस मेगा 4जी (क्यू417) को 7,999 और 10,999 रुपये में पेश किया गया था।

यह भी पढ़ें- माइक्रोमैक्‍स ने लॉन्‍च किए दो नए स्‍मार्टफोन, जानिए स्‍क्रीन और शानदार कैमरे के साथ फोन में क्‍या हैं नए फीचर्स

ये हैं 5 बेहतरीन सेल्‍फी स्‍मार्टफोन

SMARTPHONE GALLERY

indiatvpaisaasus-zenfone-2-laser-smartpIndiaTV Paisa

indiatvpaisaHuawei-Honor-4X (1)IndiaTV Paisa

indiatvpaisasamsung-galaxy-IndiaTV Paisa

indiatvpaisalavapixelv1 (1)IndiaTV Paisa

indiatvpaisainfocus m530 (1)IndiaTV Paisa

पल्‍स 4जी में है 3 जीबी रैम

कैनवस पल्स 4G स्मार्टफ़ोन को माइक्रोमैक्स ने फीचर पैक मोबाइल की तरह पेश किया है। इसमें 5-इंच की HD डिस्प्ले स्‍क्रीन दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है। वहीं गेमिंग के शौकीनों के लिए पल्‍स 3जी में 1.3GHz ऑक्टा-कोर मीडियाटेक (MT6753) प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन 3GB रैम से लैस है। इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- Perfect Click: ये हैं 5 बेहतरीन सेल्‍फी स्‍मार्टफोन, कीमत 10,000 रुपए से भी कम

13 एमपी रियर के साथ 5 एमपी सैल्‍फी कमैरा

इस स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। जबकि सैल्‍फी के शौकीनों के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। यह फोन डुअल सिम डुअल स्टैंडबाय फ़ीचर के साथ आता है। इसमें 2100mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफ़ोन में 3G, GPRS/ एज, वाई-फाई 802.11 B/G/N, माइक्रो-USB और ब्लूटूथ फ़ीचर मौजूद हैं। यह हैंडसेट ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया जाएगा. इसमें एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, मैग्‍नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement