Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. माइक्रोमैक्स ने बाजार में उतारे एयर कंडीशनर के 8 नए मॉडल, ई-कॉमर्स वेबसाइट पर जल्‍द होंगे उपलब्‍ध

माइक्रोमैक्स ने बाजार में उतारे एयर कंडीशनर के 8 नए मॉडल, ई-कॉमर्स वेबसाइट पर जल्‍द होंगे उपलब्‍ध

उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी माइक्रोमैक्स इंफॉरमेटिक्स ने गुरुवार को एयर कंडीशनर्स की नई रेंज बाजार में उतारी है, जिनमें सात Split और एक विंडो एसी शामिल है

Manish Mishra
Published : March 02, 2017 16:31 IST
माइक्रोमैक्स ने बाजार में उतारे एयर कंडीशनर के 8 नए मॉडल, ई-कॉमर्स वेबसाइट पर जल्‍द होंगे उपलब्‍ध
माइक्रोमैक्स ने बाजार में उतारे एयर कंडीशनर के 8 नए मॉडल, ई-कॉमर्स वेबसाइट पर जल्‍द होंगे उपलब्‍ध

नई दिल्ली। उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी माइक्रोमैक्स इंफॉरमेटिक्स ने गुरुवार को एयर कंडीशनर्स की नई रेंज बाजार में उतारी है, जिनमें सात Split और एक विंडो एसी शामिल है।

कंपनी ने बताया कि एयर कंडीशनर्स बाजार में उसने साल 2016 में कदम रखा था। फिलहाल कंपनी के एसी की बिक्री पंजाब, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना और तमिलनाडु में होगी।

यह भी पढ़ें : आधार के जरिए भी बुक होगा ट्रेन टिकट, रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने जारी किया 2017-18 का एक्शन प्लान

  • इन राज्‍यों में माइक्रोमैक्स ने 4,000 से अधिक सेल्स टच प्वाइंट्स का मजबूत वितरण स्थापित किया है और 400 सर्विस सेंटर्स का बैक अप रखा है, ताकि बिक्री के बाद मजबूत सेवा का समर्थन सुनिश्चित किया जा सके।
  • पारंपरिक रिटेल टच प्वाइंट्स के अतिरिक्त कंपनी के ये उत्पाद आने वाले महीनों में अग्रणी ई-कामर्स वेबसाइट्स के माध्यम से भी उपलब्ध कराए जाएंगे।

माइक्रोमैक्स इंफॉरमेटिक्स लिमिटेड के उपाध्यक्ष (कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स) रोहन अग्रवाल ने कहा,

हम भारतीय एयर कंडीशनर बाजार को लेकर उत्साहित हैं और एक मजबूत उत्पाद पोर्टफोलियो, एक मजबूत वितरण नेटवर्क के निर्माण में भारी निवेश किया है, ताकि व्यापक उपस्थिति और वर्ग में सबसे अच्छी सेवा के अनुभव को सुनिश्चित किया जा सके।  हम मानते हैं कि एक ब्रांड के रूप में हम बहुत अच्छी तरह से इस श्रेणी में विकसित करने के लिए प्रवेश कर गए हैं।

यह भी पढ़ें :विकास से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए 5G इस्तेमाल करे भारत : TRAI चेयरमैन

  • अग्रवाल ने कहा कि हम अपने एसी और टीवी उपभोक्ताओं के लिए माइक्रोमैक्स होम असिस्ट एप्लीकेशन को शुरू करेंगे।
  • इससे उन्हें आसानी से न सिर्फ हर तरह की जानकारी मिल पाएगी, बल्कि उनकी शिकायतों का भी जल्द निपटारा होगा।
  • हम एलईडी टीवी सेगमेंट में हासिल की गई सफलता को दोहराना चाहते हैं और अगले 3 सालों में अच्छी तरह से एसी सेगमेंट में दोहरे अंक का मार्केट शेयर हासिल करना चाहते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement