Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. एमएफआई का लोन पोर्टफोलियो सितंबर तिमाही में मामूली घटकर 2,25,331 करोड़ रुपये पर

एमएफआई का लोन पोर्टफोलियो सितंबर तिमाही में मामूली घटकर 2,25,331 करोड़ रुपये पर

चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान सभी ऋणदाताओं का कुल कर्ज वितरण बढ़कर 66,694 करोड़ रुपये पर पहुंच गया

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: November 16, 2021 19:57 IST
एमएफआई का लोन...- India TV Paisa
Photo:PTI

एमएफआई का लोन पोर्टफोलियो सितंबर तिमाही में घटा

नई दिल्ली। सूक्ष्म वित्त संस्थानों (एमएफआई) का कुल लोन पोर्टफोलियो (जीएलपी) सितंबर तिमाही में मामूली 1.1 प्रतिशत घटकर 2,25,331 करोड़ रुपये रह गया। सा-धन की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। इससे पिछले वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में एमएफआई का ऋण पोर्टफोलियो 2,27,843 करोड़ रुपये रहा था। सूक्ष्म वित्त क्षेत्र के लिए स्व-नियामक संगठन सा-धन के सदस्यों की संख्या 229 सदस्य है। इनमें स्वयं सहायता समूहों को बढ़ावा देने वाले संस्थान, एमएफआई, बैंक, रेटिंग एजेंसियां और क्षमता निर्माण संस्थान शामिल हैं। 

रिपोर्ट में कहा गया है कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान सभी ऋणदाताओं का कुल कर्ज वितरण बढ़कर 66,694 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के दौरान 34,135 करोड़ रुपये रहा था। सा-धन के कार्यकारी निदेशक पी सतीश ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में यह क्षेत्र कोविड महामारी की दूसरी लहर से बुरी तरह प्रभावित हुआ था। लेकिन अब इस क्षेत्र में ऋण की अदायगी तथा वितरण दोनों में सुधार देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सेक्टर की गिरावट पर लगाम लग रही है, हालांकि फंड जुटाने और मध्यम और छोटे एमएफआई के संचालन पर दबाव बना हुआ है। 

उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि अगली तिमाही में धीरे-धीरे रिकवरी देखने को मिलेगी क्योंकि कर्जदारों की आय और स्थिर होगी। रिपोर्ट के मुताबिक 30 सितंबर तक 30 दिन से ज्यादा दिनों तक बकाया रहे पोर्टफोलियो 10.8 प्रतिशत पर और 90 दिन से ज्यादा बकाया रहे पोर्टफोलियो 2.96 प्रतिशत पर थे।  

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement