Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. मेरू कैब्‍स ने की ओला, उबर के खिलाफ सीसीआई से शिकायत, अपने दबदबे का दुरुपयोग करने का लगाया आरोप

मेरू कैब्‍स ने की ओला, उबर के खिलाफ सीसीआई से शिकायत, अपने दबदबे का दुरुपयोग करने का लगाया आरोप

टैक्सी सेवा प्रदाता मेरू कैब्‍स ने ओला और उबर पर बाजार में अपने दबदबे की स्थिति का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए सीसीआई में शिकायत दर्ज कराई है।

Abhishek Shrivastava
Published : October 12, 2017 16:13 IST
मेरू कैब्‍स ने की ओला, उबर के खिलाफ सीसीआई से शिकायत, अपने दबदबे का दुरुपयोग करने का लगाया आरोप
मेरू कैब्‍स ने की ओला, उबर के खिलाफ सीसीआई से शिकायत, अपने दबदबे का दुरुपयोग करने का लगाया आरोप

नई दिल्ली। एप के जरिये टैक्सी सेवा प्रदाता मेरू कैब्‍स ने ओला  और उबर पर बाजार में अपने दबदबे की स्थिति का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) में शिकायत दर्ज कराई है। मेरू कैब्‍स ने कहा कि ये कंपनियां चार शहरों के बाजार में अनुचित व्यावसायिक व्यवहार में लिप्त हैं।

कंपनी ने सीसीआई में चार अलग-अलग शिकायतें दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि ओला और उबर विदेशी निवेशकों का पैसा लगाकर बाजार में बाधा पहुंचा रहे हैं। हाल ही में बेंगलुरु बाजार को लेकर ओला पर इसी तरह के आरोप लगे थे, जिसे सीसीआई ने खारिज कर दिया था। साथ ही उसने पूरी तरह से विकसित नहीं हुए टैक्सी सेवा बाजार में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया था।

मेरू कैब्‍स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नीलेश संघोई ने कहा, हमने चार शहरों में परिचालन को लेकर ओला और उबर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। दोनों कंपनियों ने बाजार में विदेशी पैसा डालकर और बिक्री सेवाओं को लागत से कम कीमत पर देकर व्यापार की गतिशीलता को बाधित किया है। उन्होंने आगे कहा कि ओला और उबर दोनों आपस में प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं इससे बाजार में एकाधिकार जैसी स्थिति पैदा हो रही है।

नीलेश ने आरोप लगाया कि ओला और उबर ड्राइवरों को अधिक सब्सिडी, ग्राहकों को अव्यावहारिक छूट देकर टैक्सी सेवा बाजार को प्रभावित कर रहे हैं। ओला और उबर ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर प्रतिक्रिया देने से इनकार किया है। ओला ने बुधवार को चीन के टेंसेंट होल्डिंग्स और सॉफ्टबैंक समूह से ताजा निवेश के रूप में 1.1 अरब डॉलर की राशि जुटाने की घोषणा की थी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement