नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल की टावर कंपनी भारती इंफ्राटेल का अन्य टावर कंपनी इंडस टावर्स के साथ विलय होने जा रहा है और इस विलय के बाद जो कंपनी बनने जा रही है वह चीन के बाद दुनिया की सबसे बड़ी टावर कंपनी होगी। बुधवार को भारती एयरटेल की तरफ से यह जानकारी दी गई है।
एयरटेल की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक नई बनने वाली कंपनी देश के 22 टेलिकॉम सर्किल में ऑपरेट करेगी और इसके देशभर में 1.63 लाख टावर होंगे, नई बनने वाली कंपनी के तहत भारती इंफ्राटेल के पूरे कारोबार का विलय हो जाएगा और नई कंपनी का नाम इंडस टावर लिमिटेड होगा तथा यह भारतीय शेयर बाजारों में मौजूदा स्थिति की तरह लिस्टेड रहेगी। विलय के बाद भारती इंफ्राटेल के हर 1565 शेयरों के बदले इंडस टावर्स का एक शेयर दिया जाएगा।