Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. मर्सिडीज-बेंज ने लॉन्‍च किया नया सी-क्लास 250डी मॉडल, कीमत 44.36 लाख रुपए

मर्सिडीज-बेंज ने लॉन्‍च किया नया सी-क्लास 250डी मॉडल, कीमत 44.36 लाख रुपए

जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने आज भारत में अपना नया सी-क्लास 250डी मॉडल पेश किया, जिसकी कीमत 44.36 लाख रुपए (एक्‍सशोरूम पुणे) है।

Abhishek Shrivastava
Published : March 23, 2016 14:44 IST
मर्सिडीज-बेंज ने लॉन्‍च किया नया सी-क्लास 250डी मॉडल, कीमत 44.36 लाख रुपए
मर्सिडीज-बेंज ने लॉन्‍च किया नया सी-क्लास 250डी मॉडल, कीमत 44.36 लाख रुपए

नई दिल्ली। जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने आज भारत में अपना नया सी-क्लास 250डी मॉडल पेश किया, जिसकी कीमत 44.36 लाख रुपए (एक्‍सशोरूम पुणे) है। मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी रोलैंड फोल्गर ने एक बयान में कहा, प्रौद्योगिकी के लिहाज से उन्नत नए सी-250डी को पेश करने के साथ हमने भारत में अपनी स्थिति और बेजोड़ सफलता को बरकरार रखने का भरोसा मजबूत किया है।

कंपनी भारत में पहले से ही सी-200 पेट्रोल और सी-220 डीजल इंजन के साथ सी-क्लास में विभिन्‍न मॉडल बेचती हैकी कारें बेचती है और भारत में कंपनी की सबसे ज्‍यादा बिकने वाली कारों में से एक है। सी-250डी में कंपनी का एडवांस्‍ड ट्रांसमिशन सिस्‍टम, 9जी ट्रोनिक लगा है, जिसका इस्‍तेमाल अन्‍य हाई-एंड मॉडल्‍स जैसे मेबैक आदि में किया जाता है। इस नए मॉडल का विनिर्माण कंपनी के पुणे संयंत्र में किया जाएगा।

फोल्‍गर ने कहा कि सी-250डी का निर्माण भारत में किए जाने से स्‍थानीय कलपुर्जों की खरीद ज्‍यादा होगी, जिससे ग्राहकों की रुचि इस वाहन की ओर ज्‍यादा बढ़ेगी। इस साल कंपनी ने 12 नए मॉडल लॉन्‍च करने की योजना बनाई है। इस रणनीति के तहत कंपनी भारत में टॉप लग्‍जरी कार निर्माता की अपनी स्थिति को और मजबूत करना चाहती है। पिछले साल मर्सिडीज ने भारत में 13,502 कारों की बिक्री है, जबकि 2014 में कंपनी ने यहां 10,201 कारों की बिक्री की थी। कंपनी ने इससे पहले जीएलई 450 कूपे और मेबैक गार्ड भी लॉन्‍च कर चुकी है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail