मुंबई। जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने अपना नया कॉम्पैक्ट लग्जरी मॉडल ए-क्लास को लॉन्च कर दिया है। इसकी मुंबई एक्स शोरूम में शुरुआती कीमत 24.95 लाख रुपए है। इसके डीजल वर्जन की कीमत 25.95 लाख रुपए है। साल 2013 में लॉन्च हुई ए-क्लास मर्सिडीज-बेंज सीरिज की सबसे सस्ती गाड़ी है। नई ए-क्लास में 1600 सीसी का पेट्रोल इंजन लगा है, वहीं डीजल इंजन 2200 सीसी का है। कंपनी ने इस साल 13,000 से ज्यादा कारें बेचने का लक्ष्य रखा है यह साल का 15वां और आखिरी मॉडल है।
यह भी पढ़ें- Costly New Year: जनवरी से मंहगी हो जाएंगी टोयोटा, BMW और मर्सिडीज, कंपनियों ने की दाम बढ़ाने की घोषणा
नई ए-क्लास की कीमत 24.95 से 25.95 लाख
मर्सिडीज-बेंज इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव रोलैंड फोल्जर ने कहा कि 1600 सीसी के 4 सिलेंडर पेट्रोल माडल (ए180 स्पोर्ट) की कीमत 24.95 लाख रुपए है, जबकि 2200 सीसी के 4 सिलेंडर डीजल (ए200 सीडीआई) की कीमत 25.95 लाख रुपए है। उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है कि नई ए-क्लास कस्टमर्स की पहली पसंद के रुप में कायम रहेगी। ए क्लास नई जनरेशन की कॉम्पैक्ट गाड़ियों में से एक है। इसके पोर्टफोलियो में बी क्लास, जीएलए क्लास और सीएलए क्लास भी है। इस नई ए क्लास में लेदर से बना मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग है जिसमें 12 बटन और एक शिफ्ट लेवर है।
तस्वीरों में देखिए मर्सिडीज-बेंज की लॉन्च हुई इस नई कार को
mercedes benz A class
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
यह भी पढ़ें- मर्सिडीज-बेंज इंडिया बढ़ाएगी दो फीसदी कीमत, जनवरी से महंगी हो जाएंगी कारें
मर्सिडीज-बेंज ने 9 महीने में बेची 10,079 गाड़ियां
2015 के शुरुआती 9 महीने के दौरान मर्सिडीज-बेंज ने भारत में 10,079 गाड़ियां बेची है, 34 फीसदी अधिक है। इस बिक्री के साथ मर्सिडीज-बेंज देश की सबसे बड़ी लग्जरी कार ब्रांड बन गई है। कंपनी 1994 में भारत में स्थापित हुई थी। मर्सिडीज देश में मेबैक एस 500, एस, ई, सी और सीएलए-क्लास की सेडान कार का उत्पादन करती है। इसके अलावा एसयूवी में कंपनी के पास जीएलए, जीएलई और जीएल-क्लास है। देश में कंपनी के 80 सेल्स और सर्विस सेंटर है।