Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. बेकार पड़ी संपत्ति का सबसे अच्छा इस्तेमाल PPP मॉडल, नवनियुक्त वित्त राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने दिया सुझाव

बेकार पड़ी संपत्ति का सबसे अच्छा इस्तेमाल PPP मॉडल, नवनियुक्त वित्त राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने दिया सुझाव

नवनियुक्त वित्त राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि बेकार पड़ी संपत्ति का इस्तेमाल सार्वजनिक निजी भागीदारी या वैश्विक निविदाएं आमंत्रित करके कर सकते है।

Abhishek Shrivastava
Published on: July 10, 2016 16:52 IST
बेकार पड़ी संपत्ति का सबसे अच्छा इस्तेमाल PPP मॉडल, नवनियुक्त वित्त राज्यमंत्री ने दिया सुझाव- India TV Paisa
बेकार पड़ी संपत्ति का सबसे अच्छा इस्तेमाल PPP मॉडल, नवनियुक्त वित्त राज्यमंत्री ने दिया सुझाव

नई दिल्ली। नवनियुक्त वित्त राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि निवेश एवं सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) कौशल विकास को प्रोत्साहित करने और नए रोजगार पैदा करने को ध्यान में रखते हुए सार्वजनिक उपक्रमों की बेकार पड़ी संपत्ति का सबसे अच्छा इस्तेमाल सार्वजनिक निजी भागीदारी या वैश्विक निविदाएं आमंत्रित करके कर सकता है।

मेघवाल ने कहा, दीपम के पास बहुत संभावनाएं हैं। उसका लक्ष्य निवेश पर होना चाहिए और सार्वजनिक उपक्रमों की संपत्ति का प्रयोग रोजगार पैदा करने के लिए होना चाहिए। हमें देश के युवाओं, योग्यताओं को बांधने की जरुरत है और आर्थिक उत्पादकता बढ़ाने के लिए उन्हें बेहतर सेवाएं देनी चाहिए।

मेघवाल ने कहा कि सार्वजनिक उपक्रमों की संपत्ति राष्ट्रीय संपत्ति है और इनका प्रयोग कौशल विकास के लिए नए संस्थानों का निर्माण करने होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसे सार्वजनिक निजी भागीदारी या वैश्विक निविदा आमंत्रित करके किया जा सकता है। देश के विभिन्न हिस्सों में महत्वपूर्ण स्थानों पर बहुत सी जमीन पड़ी हुई है।

यह भी पढ़ें- नई तकनीकी, अधिक निजी-सार्वजनिक भागीदारी NIC को बदलने में कारगर: रिपोर्ट

यह भी पढ़ें- स्मार्ट शहर, अमृत प्रोजेक्ट्स के लिए पैसों की कमी, सरकार पीपीपी मॉडल का लेगी सहारा

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement