Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Medlife ने किया किया बेंगलुरु की Myra Medicines का अधिग्रहण, दवा डिलीवरी कारोबार होगा मजबूत

Medlife ने किया किया बेंगलुरु की Myra Medicines का अधिग्रहण, दवा डिलीवरी कारोबार होगा मजबूत

कंपनी के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी तुषार कुमार ने कहा कि मायरा के अधिग्रहण से दवा डिलीवरी कारोबार एक बड़ा बदलाव लाने वाला सौदा होगा। इससे हमें दवा बाजार में अपनी स्थिति मजबूत करने में मदद मिलेगी।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : May 06, 2019 17:11 IST
Medlife acquires Bengaluru-based Myra Medicines
Photo:MEDLIFE

Medlife acquires Bengaluru-based Myra Medicines

नई दिल्ली। स्वास्थ्य प्रौद्योगिकी मंच मेडलाइफ ने दवाएं डिलीवरी करने वाले बेंगलुरु के स्टार्टअप मायरा मेडिसिन्स का अधिग्रहण कर लिया है। कंपनी ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी। हालांकि, उसने सौदे की वित्तीय जानकारी साझा नहीं की है।

कंपनी के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी तुषार कुमार ने कहा कि मायरा के अधिग्रहण से दवा डिलीवरी कारोबार एक बड़ा बदलाव लाने वाला सौदा होगा। इससे हमें दवा बाजार में अपनी स्थिति मजबूत करने में मदद मिलेगी।

मायरा मेडिसिन्स इससे पहले सिर्फ बेंगलुरु में रोजाना करीब 4,000 डिलीवरी करता रहा है और वह आगामी तिमाही में अपनी सेवा का 22 शहरों में विस्तार करने जा रहा है। मेडलाइफ के फाउंडर और सीईओ तुषार कुमार ने कहा कि मायरा मेडिसिन्स का हमारा अधिग्रहण पासा पलटने वाला होगा। दवाओं की उपलब्धता में अच्छी गुणवत्ता की सेवाओं के लिए यह पासा पलटने वाला अधिग्रहण होगा।  

मेडलाइफ देशभर के 29 राज्यों में वर्तमान में रोजाना 20 हजार से अधिक डिलीवरी करता है और मायरा के उसके साथ आने के बाद एक भरोसेमंद और विश्वसनीय भागीदार के तौर पर उसकी पहचान और मजबूत होगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement