Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सरकार ने विजय माल्या को भारत लाने की कोशिशें की तेज, ब्रिटेन से प्रत्यर्पण का किया अनुरोध

सरकार ने विजय माल्या को भारत लाने की कोशिशें की तेज, ब्रिटेन से प्रत्यर्पण का किया अनुरोध

भारत ने ब्रिटिश उच्चायोग को शराब कारोबारी विजय माल्या के प्रत्यर्पण संबंधी एक अनुरोध पत्र सौंपा। विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

Dharmender Chaudhary
Published : February 09, 2017 20:41 IST
सरकार ने विजय माल्या को भारत लाने की कोशिशें की तेज, ब्रिटेन से प्रत्यर्पण का किया अनुरोध
सरकार ने विजय माल्या को भारत लाने की कोशिशें की तेज, ब्रिटेन से प्रत्यर्पण का किया अनुरोध

नई दिल्ली। भारत ने ब्रिटिश उच्चायोग को शराब कारोबारी विजय माल्या के प्रत्यर्पण संबंधी एक अनुरोध पत्र सौंपा। विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा, “हमने सीबीआई से प्राप्त विजय माल्या के प्रत्यर्पण का अनुरोध आज (गुरुवार को) नई दिल्ली के ब्रिटिश उच्चायोग को सौंपा। हमने ब्रिटेन से उसे भारत में मुकदमे का सामना करने के लिए प्रत्यर्पित करने का अनुरोध किया।”

माल्या के प्रत्यर्पण की कोशिशें हुई तेज

  • भारत ने भगोड़े उद्योगपति विजय माल्या के प्रत्यर्पण के लिए ब्रिटेन को आग्रह पत्र सौंपा।
  • माल्या कर्ज अदायगी में चूक और अन्य वित्तीय अनियमितताओं का सामना कर रहे हैं।
  • स्वरूप ने कहा, हमने ब्रिटेन से आग्रह किया है कि भारत में सुनवाई का सामना करने के लिए उनका प्रत्यर्पण करें।
  • उन्होंने ने कहा कि माल्या के खिलाफ भारत का वैध मामला है।
  • अगर प्रत्यर्पण आग्रह का सम्मान किया जाता है तो यह हमारी चिंताओं के प्रति उनकी संवेदनशीलता को दर्शाएगा।

स्वरूप ने कहा, हमने निश्चित प्रारूप में प्रत्यर्पण आग्रह किया है और ब्रिटेन को आग्रह पर विचार करना है और आगे की कार्रवाई करनी है। स्वरूप ने कहा कि भारत ने आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी के प्रत्यर्पण के लिए अभी तक आग्रह नहीं किया है।

जानिए क्या है पूरा मामला

  • सीबीआई की एक अदालत ने पिछले महीने माल्या के खिलाफ 720 करोड़ रूपए के कर्ज की अदायगी में चूक मामले में गैर जमानती वारंट जारी किया था।
  • माल्या की बंद हो चुकी किंगफिशर एयरलाइंस पर विभिन्न बैंकों का नौ हजार करोड़ रूपये से ज्यादा ऋण बकाया है।
  • उन्होंने पिछले वर्ष दो मार्च को देश छोड़ दिया था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement