Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. MCX ने धनतेरस के अवसर पर लॉन्‍च किया गोल्‍ड ऑप्‍शंस ट्रेडिंग, सिर्फ 300 रुपए में सोना खरीदने का है मौका

MCX ने धनतेरस के अवसर पर लॉन्‍च किया गोल्‍ड ऑप्‍शंस ट्रेडिंग, सिर्फ 300 रुपए में सोना खरीदने का है मौका

धनतेरस के दिन देश के सबसे बड़े कमोडिटी एक्‍सचेंज MCX ने गोल्‍ड में देश का पहला ऑप्‍शन ट्रेडिंग लॉन्‍च किया है।

Manish Mishra
Updated : October 17, 2017 11:46 IST
MCX ने धनतेरस के अवसर पर लॉन्‍च किया गोल्‍ड ऑप्‍शंस ट्रेडिंग, सिर्फ 300 रुपए में सोना खरीदने का है मौका
MCX ने धनतेरस के अवसर पर लॉन्‍च किया गोल्‍ड ऑप्‍शंस ट्रेडिंग, सिर्फ 300 रुपए में सोना खरीदने का है मौका

नई दिल्‍ली। धनतेरस के दिन देश के सबसे बड़े कमोडिटी एक्‍सचेंज MCX ने गोल्‍ड में देश का पहला ऑप्‍शन ट्रेडिंग लॉन्‍च किया है। गोल्‍ड ऑप्‍शन की लॉन्चिंग वित्‍त मंत्री अरुण जेटली की उपस्थिति में की गई। MCX पर गोल्‍ड की ऑप्‍शन ट्रेडिंग में धनतेरस के दिन सिर्फ 300 रुपए में गोल्‍ड का कॉल या पुट खरीदा जा सकता है। वहीं, इसे बेचने के लिए कम से कम 1,25,000 रुपए की जरूरत होगी। गोल्‍ड ऑप्‍शन लॉन्‍च किए जाने के कुछ मिनटों में ही वॉल्‍यूम 100 करोड़ रुपए पार कर चुका था।

यह भी पढ़ें : इस दिवाली ऑनलाइन शॉपिंग और ई-गिफ्ट्स की धूम, स्‍मार्टफोन का जमकर सहारा ले रहे हैं लोग

MCX के एमडी और सीईओ मृगांक परांजपे ने कहा कि गोल्‍ड ऑप्‍शंस कॉन्‍ट्रैक्‍ट लॉन्‍च करते हुए हमें खुशी है। यह भारतीय कमोडिटी मार्केट की तस्‍वीर बदलने वाला कदम है। आपको बता दें कि कमोडिटी में अभी तक फ्यूचर्स कॉन्‍ट्रैक्‍ट की अनुमति सिर्फ हेजिंग के लिए ही थी।

यह भी पढ़ें :देश में बढ़ रहा है विभिन्न वस्तुओं का अवैध कारोबार, FMCG से लेकर शराब और वाहन कल-पुर्जे भी हैं शामिल : रिपोर्ट

आपको बता दें कि उद्योग को इस नए कॉन्‍ट्रैक्‍ट का इंतजार साल 2003 से था जब एनडीए सरकार ने भारतीश्‍ कमोडिटी बाजार को खोला था। ऑप्‍शंस कीमतों के बीमा का एक रूप है। यही वजह है कि इसका बेहतर इस्‍तेमाल हेजिंग के लिए किया जाता है। ऑप्‍शंस के साथ ही छोटे निवेशक भी कमोडिटी ट्रेडिंग में कदम रख सकते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement