![MCX q1 profit up 29 percent](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/paisa-new-lazy-big-min.jpg)
MCX q1 profit up 29 percent
नई दिल्ली। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) का शुद्ध लाभ 29 प्रतिशत बढ़कर 56.43 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में एक्सचेंज ने 43.70 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। बीएसई को भेजी सूचना में एमसीएक्स ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय 11 प्रतिशत बढ़कर 122.70 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 110.84 करोड़ रुपये थी। हालांकि, इस दौरान एक्सचेंज की परिचालन आय 14 प्रतिशत घटकर 73.01 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 84.97 करोड़ रुपये थी। तिमाही के दौरान एक्सचेंज का जिंस वायदा अनुबंधों का दैनिक कारोबार 16 प्रतिशत घटकर 23,129 करोड़ रुपये रह गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष इसी तिमाही में 27,473 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान कमोडिटी डेरिवेटिव खंड में एक्सचेंज की बाजार हिस्सेदारी बढ़कर 96.71 प्रतिशत हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष इसी तिमाही में 91.60 प्रतिशत थी।
तिमाही के दौरान एक्सचेंज ने अपने खर्चों में कटौती की जिसकी मदद से उसे प्रॉफिट बढ़ाने में मदद मिली । वहीं अन्य आय 26 करोड़ रुपये से बढ़कर 50 करोड़ रुपये हो गई। एबिटडा 29 फीसदी की बढ़त के साथ 76 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया जो पिछले साल 59 करोड़ रुपये के स्तर पर था। वहीं एक्सचेंज ने Mjunction Services के साथ कोल एक्सचेंज चलाने के लिए ज्वाइंट वेंचर स्थापित करने के MoU पर हस्ताक्षर किए हैं। फिलहाल समझौते के तहत मौजूदा अवसरों की समीक्षा की जाएगी जिसके बाद ही कोल एक्सचेंज स्थापित करने की दिशा में आगे बढ़ा जाएगा।