बीजिंग। अमेरिका की फास्टफूड दिग्गज मैकडोनाल्ड्स ने चीन में अगले पांच सालों में 1300 नए फास्ट फूड रेस्त्रां खोलने की योजना बनाई है। वहीं दूसरी ओर चीन की दूरसंचार उपकरण विनिर्माता कंपनी हुवेई टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने कहा है कि स्मार्टफोन और दूरसंचार नेटवर्क स्विचिंग उपकणों की भारी बिक्री से 2015 में उसका मुनाफा 32 फीसदी बढ़ा है।
चीन को दूसरा सबसे बड़ा बाजार बनाने की तैयारी
मैकडोनाल्ड्स ने चीन में अगले पांच वर्षों में लगभग 1,300 फास्ट फूड रेस्त्रां खोलने की योजना बनाई है। चीन में इस समय मैकडोनाल्ड्स के लगभग 2,200 स्टोर हैं। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ )स्टीव ईस्टरब्रूक ने इसकी घोषणा की। ईस्टरब्रूक ने कहा कि यह कंपनी चीन को अपना दूसरा सबसे बड़ा बाजार बनाना चाहती है। इसका सबसे बड़ा बाजार अभी अमेरिका है। उन्होंने कहा कि कंपनी का इस साल लगभग 250 रेस्तरां खोलने का लक्ष्य है। इसके साथ ही कंपनी एक ऐसे निवेशक की भी तलाश कर रही है, जो चीन में कंपनी के फ्रेंचाइजी व्यापार को बढ़ाने में सहयोग कर सके। कॉफी रेस्तरां श्रृंखला ‘स्टारबक्स’ ने भी एशियाई देशों में अगले पांच वर्षो में प्रत्येक वर्ष करीब 500 नए स्टोर खोलने की योजना बनाई है। वहीं खेल उत्पादों की कंपनी ‘एडिडास’ भी 3,000 नए स्टोर खोलना चाहती है।
हुवेई की बढ़ी आय
समीक्षाधीन अवधि में हुवेई की वैश्विक आय 36.9 अरब युआन (5.7 अरब डॉलर) बढ़कर 395 अरब युआन (60.8 अरब डॉलर) हो गई। वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनियों में शीर्ष स्थान बनाने वाली चीन की यह पहली निजी क्षेत्र की कंपनी है। कंपनी ने कहा कि स्मार्टफोन और अन्य उपभोक्ता उत्पादों की बिक्री 73 फीसदी बढ़कर 129.1 अरब युआन (19.9 अरब डॉलर) रही। स्विचिंग उत्पाद बनाने के लिए 1987 में स्थापित कंपनी, हुवेई ने 2009 में स्मार्टफोन पेश किया था। पिछले साल चीन की प्रतिद्वंद्वी कंपनी लेनोवो से आगे निकलकर यह तीसरे नंबर की स्मार्टफोन कंपनी बन गई है।