Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. McDonald's कर रही है कॉस्‍ट कटिंग, भारत में शिफ्ट कर सकती है कुछ काम

McDonald's कर रही है कॉस्‍ट कटिंग, भारत में शिफ्ट कर सकती है कुछ काम

फास्‍ट फूड चेन चलाने वाली कंपनी McDonald's ने 50 करोड़ डॉलर की कॉस्‍ट कटिंग योजना के तहत वह कुछ आउटसोर्स जॉब भारत में ट्रांसफर कर सकती है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated on: June 18, 2016 15:37 IST
McDonald’s कर रही है कॉस्‍ट कटिंग, भारत में शिफ्ट कर सकती है कुछ काम- India TV Paisa
McDonald’s कर रही है कॉस्‍ट कटिंग, भारत में शिफ्ट कर सकती है कुछ काम

न्‍यूयॉर्क। फास्‍ट फूड चेन चलाने वाली कंपनी McDonald’s ने 50 करोड़ डॉलर की कॉस्‍ट कटिंग योजना के तहत वह कुछ आउटसोर्स जॉब भारत में ट्रांसफर कर सकती है। कंपनी ने पिछले साल नवंबर में कॉस्‍ट कटिंग योजना की घोषणा की थी। कंपनी से सीधे जुड़े कुछ सूत्रों ने बताया कि McDonald’s अपने कुछ फंक्‍शन को भारत में ट्रांसफर करने की योजना भी बना रही है।

सबसे पहले कोलंबस और ओहियो स्थित रीजनल ऑफि‍स में सबसे पहले कॉस्‍ट कटिंग के तहत कार्यवाही की जाएगी। McDonald’s ने 13 मई को सिटी अधिकारियों को भेजे गए पत्र में कहा है कि इन ऑफि‍स को स्‍थाई रिस्‍ट्रक्‍चर और कर्मचारियों की छंटनी के तहत बंद किया जा रहा है। यह छंटनी जुलाई में शुरू होगी, जो दिसंबर तक चलेगी। सूत्रों ने बताया कि इन ऑफि‍स में 70 कर्मचारी रेस्‍टॉरेंट में सपोर्ट सर्विसेस और एकाउंटिंग का काम देखते हैं, जिन्‍हें भारत में भेजा जा सकता है।

कंपनी के प्रवक्‍ता टेरी हाइके ने कहा कि 2017 के अंत तक 50 करोड़ डॉलर की बचत करने की घोषणा के तहत हम अपने बिजनेस की रिस्‍ट्रक्‍चरिंग कर रहे हैं। कुछ रिपोर्ट में कहा गया है कि McDonald’s की ग्रोथ कुछ समय से थम गई है, इस वजह से पूरे देश में रीजनल ऑफि‍स को बंद कर रही है, इनकी संख्‍या 40 से घटकर अब 25 रह गई है। फ्रेंचाईज एडवाइस फर्म फ्रेंचाइज इक्विटी ग्रुप के रिचर्ड एडम्‍स का कहना है कि McDonald’s अपने कुछ ऑपरेशंस भारत में शिफ्ट करने की बातचीत कर रही है। McDonald’s ने 2015 में 400 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी की थी।

यह भी पढ़ें- छोटे शहरों में फ्लॉप रहा ऑनलाइन फूड ऑर्डरिंग बिजनेस, जोमैटो ने चार शहरों से समेटा कारोबार

यह भी पढ़ें- #Bealert: हर पांचवें खाने के सामान में मिलावट, एफएसएसएआई ने अब तक लगाया 11 करोड़ का जुर्माना

यह भी पढ़ें- मैकडोनाल्‍ड्स चीन में खोलेगी 1300 नए आउटलेट, स्मार्टफोन के सहारे हुवेई का मुनाफा 32% बढ़ा

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement