Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. इन 4 कंपनियों ने लोगों को बनाया मालामाल, एक हफ्ते में 1.14 लाख करोड़ रुपये का फायदा

इन 4 कंपनियों ने लोगों को बनाया मालामाल, एक हफ्ते में 1.14 लाख करोड़ रुपये का फायदा

शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और भारती एयरटेल का स्थान रहा।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated on: April 11, 2021 12:20 IST
बाजार में 4 कंपनियों का...- India TV Paisa
Photo:PTI

बाजार में 4 कंपनियों का मूल्य 1 हफ्ते में 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ा

नई दिल्ली। शेयर बाजार में बीता हफ्ता 4 दिग्गज कंपनियों में पैसा लगाने वाले निवेशकों के लिए काफी फायदेमंद रहा है। सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से चार कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 1,14,744 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। सबसे अधिक लाभ में आईटी क्षेत्र की कंपनियां टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और इन्फोसिस रहीं।

कहां हुआ फायदा और कहां डूबी रकम

सप्ताह के दौरान टीसीएस, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) और भारती एयरटेल के बाजार मूल्यांकन में बढ़ोतरी हुई। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और भारतीय स्टेट बैंक की बाजार हैसियत घट गई। हालांकि, इन कंपनियों का कुल 99,183.31 करोड़ रुपये का नुकसान बढ़त दर्ज करने वाली चार कंपनियों को हुए कुल लाभ से कम रहा।

कहां मिला निवेशकों को फायदा

सप्ताह के दौरान टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 57,816 करोड़ रुपये बढ़कर 12,28,899 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इन्फोसिस ने अपने मार्केट कैप में 23,625 करोड़ रुपये जोड़े और उसका बाजार पूंजीकरण 6,13,854.71 करोड़ रुपये रहा। इसी तरह हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्यांकन 17,974 करोड़ रुपये के उछाल से 5,81,741 करोड़ रुपये पर और भारती एयरटेल का 15,328 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 2,99,508 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

कहां हुआ निवेशकों को नुकसान

इस रुख के उलट एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन 35,750 करोड़ रुपये घटकर 7,83,724 करोड़ रुपये रह गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाजार पूंजीकरण में 24,755 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 12,56,889 करोड़ रुपये रह गया। आईसीआईसीआई बैंक की बाजार हैसियत 18,996.

52 करोड़ रुपये घटकर 3,91,778.85 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक की 15,618.07 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 3,15,083.41 करोड़ रुपये रह गई। एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 3,012.59 करोड़ रुपये घटकर 4,53,557.23 करोड़ रुपये और कोटक महिंद्रा बैंक का 1,050.26 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 3,56,523.48 करोड़ रुपये रह गया।

क्या रही देश की दिग्गज कंपनियों की रैंकिंग

शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और भारती एयरटेल का स्थान रहा।

यह भी पढ़ें:  गांवों में खत्म होंगे जमीनी विवाद, 24 अप्रैल से देश भर में शुरू होगी स्वामित्व योजना

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement