Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. माज्दा 22 लाख से ज्यादा कारें करेगी रिकॉल, पीछे का दरवाजा गिरने का खतरा

माज्दा 22 लाख से ज्यादा कारें करेगी रिकॉल, पीछे का दरवाजा गिरने का खतरा

माज्दा अमेरिका और कनाडा में अपनी 7,59,000 एसयूवी और कारों को वापस बुलाएगी क्योंकि इनमें पीछे का दरवाजा लोगों पर गिरने उन्हें चोटिल करने का खतरा है।

Dharmender Chaudhary
Published on: September 08, 2016 20:53 IST
माज्दा 22 लाख से ज्यादा कारें करेगी रिकॉल, पीछे का दरवाजा गिरने का खतरा- India TV Paisa
माज्दा 22 लाख से ज्यादा कारें करेगी रिकॉल, पीछे का दरवाजा गिरने का खतरा

डेट्रॉइट। माज्दा अमेरिका और कनाडा में अपनी 7,59,000 एसयूवी और कारों को वापस बुलाएगी क्योंकि इनमें पीछे का दरवाजा लोगों पर गिरने उन्हें चोटिल करने का खतरा है। कंपनी ने 2010 से 2013 के बीच की माज्दा-3 कांपैक्ट कारों, 2012 से 2015 के बीच की माज्दा-5 वैनों, 2013 से 2016 के बीच की सीएक्स-5 और 2016 की सीएक्स-3 एसयूवी को वापस बुलाया है। वहीं पूरी दुनिया की बात करें तो कंपनी 22 लाख कारों को रिकॉल करेगी।

कंपनी ने कहा कि पिछले दरवाजों को संभालने वाली लिफ्टों पर उसने कारखाने में जो जंग निरोधक परत चढ़ाई है वह पर्याप्त नहीं है। समय के साथ पानी और लवण की वजह से इस पर जंग लगकर टूट जाने का खतरा है। माज्दा ने कहा कि उसे अब तक किसी दुर्घटना या किसी के चोटिल होने की सूचना नहीं मिली है। लेकिन पिछले दरवाजे के दोनों लिफ्ट सहायक कंपनी के डीलर बदलेंगे। ग्राहकों को उनके वाहन लाने की सूचना सितंबर और अक्तूबर में दी जाएगी।

मारुति की 5 बेहतरीन कारें

Maruti cars

ignisIndiaTV Paisa

swift (1)IndiaTV Paisa

baleno (2)IndiaTV Paisa

vitara (3)IndiaTV Paisa

swift-2018IndiaTV Paisa

कारों की बिक्री अगस्त में 9.53 प्रतिशत बढ़ी

देश में यात्री वाहनों की बिक्री इस बार अगस्त में लगातार 14वें महीने वृद्धि दर्ज की। अगस्त में वृद्धि 16.68 प्रतिशत रही। वाहन विनिर्माताओं के मंच सियाम ने इन रtझानों के बीच चालू वित्त वर्ष में यात्री वाहनों की बिक्री में वृद्धि का अपना अनुमान अनुमान बढ़ाकर 10-12 प्रतिशत कर दिया है। सोसायटी आफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (सियाम) के आंकड़ों के मुताबिक यात्री वाहनों की बिक्री अगस्त में 2,58,722 इकाई रही जो पिछले साल अगस्त में 2,21,743 इकाई थी। इस बार अगस्त महीने में कारों की बिक्री 9.53 प्रतिशत बढ़कर 1,77,829 इकाई हो गई जो पिछले साल इसी माह 1,62,360 इकाई थी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement