Friday, November 01, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. मैक्स लाइफ और HDFC लाइफ के विलय को लेकर प्रतिबद्ध है मैक्‍स इंडिया, विकल्पों पर कर रही है विचार

मैक्स लाइफ और HDFC लाइफ के विलय को लेकर प्रतिबद्ध है मैक्‍स इंडिया, विकल्पों पर कर रही है विचार

मैक्स इंडिया ने कहा है कि वह मैक्स लाइफ और HDFC लाइफ विलय को लेकर प्रतिबद्ध है और वह विभिन्न विकल्पों का आकलन कर रही है।

Manish Mishra
Published on: June 08, 2017 14:45 IST
मैक्स लाइफ और HDFC लाइफ के विलय को लेकर प्रतिबद्ध है मैक्‍स इंडिया, विकल्पों पर कर रही है विचार- India TV Paisa
मैक्स लाइफ और HDFC लाइफ के विलय को लेकर प्रतिबद्ध है मैक्‍स इंडिया, विकल्पों पर कर रही है विचार

नई दिल्ली। मैक्स इंडिया ने कहा है कि वह मैक्स लाइफ और HDFC लाइफ विलय को लेकर प्रतिबद्ध है और वह विभिन्न विकल्पों का आकलन कर रही है। बीमा क्षेत्र के नियामक भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) की ओर से इस सौदे को लेकर कुछ आपत्ति जताए जाने के बाद कंपनी ने यह बात कही है। बीमा नियामक ने पिछले साल नवंबर में मैक्स लाइफ और एचडीएफसी लाइफ के मौजूदा स्थिति में विलय को लेकर बीमा कानून 1938 की धारा 35 के तहत मामले में आपत्ति जताई थी। बीमा अधिनियम 1938 की धारा 35 एक बीमा कंपनी के गैर-बीमा कंपनी के साथ विलय की अनुमति नहीं देती है।

यह भी पढ़ें : Monsoon2017: कर्नाटक समेत इन राज्यों में पहुंचा मानसून, पूर्वी राजस्थान और ईस्ट यूपी में आंधी की चेतावनी

मैक्स इंडिया ने इस संबंध में नियामकीय जानकारी देते हुए कहा है कि भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण को भेजे ज्ञापन के जवाब में प्राधिकरण ने 7 जून को एक बार फिर बीमा अधिनियम 1938 की धारा 35 को लेकर अपनी वास्तविक स्थिति को दोहराया है।

बहरहाल, कंपनी ने कहा है कि वह HDFC लाइफ और मैक्स इंडिया विलय को लेकर प्रतिबद्ध है और विभिन्न विकल्पों को देख रहे हैं।

यह भी पढ़ें :4G स्पीड में पाकिस्तान और श्रीलंका से भी पीछे है भारत, इंटरनेट स्पीड के मामले में विश्‍व में है 74वां स्‍थान

HDFC लाइफ और मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (MLIC) ने 21 सितंबर 2016 को आवेदन कर IRDAI से प्रस्तावित विलय को लेकर सैद्धांतिक मंजूरी के लिये आवेदन किया था। विलय का जो प्रस्ताव दिया गया है वह काफी जटिल है जिसमें मैक्स इंडिया पहले मैक्स लाइफ इंश्योरेंस को मैक्स फाइनेंसियल सविर्सिज में मिलायेगी। उसके बाद इस मिश्रित इकाई में से बीमा कारोबार को अलग किया जाएगा और उसे HDFC स्‍टैंडर्ड लाइफ कंपनी को हस्तांतरित किया जायेगा। मैक्स फाइनेंसियल सर्विसिज को दो अरब डालर के मैक्स समूह ने प्रवर्तित किया है जो कि उसकी होल्डिंग कंपनी है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement