Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Green Signal: 90% शेयरहोल्‍डर्स ने दी गुजरात में प्‍लांट की मंजूरी, मारुति करेगी सुजुकी के साथ कॉन्‍ट्रैक्‍ट मैन्‍युफैक्‍चरिंग

Green Signal: 90% शेयरहोल्‍डर्स ने दी गुजरात में प्‍लांट की मंजूरी, मारुति करेगी सुजुकी के साथ कॉन्‍ट्रैक्‍ट मैन्‍युफैक्‍चरिंग

मारुति सुजुकी के 89.75 फीसदी शेयरधारकों ने सुजुकी के साथ वाहनों के उत्‍पादन और बिक्री के लिए कॉन्‍ट्रेक्‍ट मैन्‍युफैक्‍चरिंग एग्रीमेंट की मंजूरी दी है।

Abhishek Shrivastava
Updated on: December 17, 2015 18:42 IST
Green Signal: 90% शेयरहोल्‍डर्स ने दी गुजरात में प्‍लांट की मंजूरी, मारुति करेगी सुजुकी के साथ कॉन्‍ट्रैक्‍ट मैन्‍युफैक्‍चरिंग- India TV Paisa
Green Signal: 90% शेयरहोल्‍डर्स ने दी गुजरात में प्‍लांट की मंजूरी, मारुति करेगी सुजुकी के साथ कॉन्‍ट्रैक्‍ट मैन्‍युफैक्‍चरिंग

नई दिल्‍ली। मारुति सुजुकी के 89.75 फीसदी छोटे निवेशकों ने सुजुकी गुजरात प्राइवेट लिमिटेड के साथ वाहनों के उत्‍पादन और बिक्री के लिए मारुति को कॉन्‍ट्रेक्‍ट मैन्‍युफैक्‍चरिंग एग्रीमेंट करने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है। शेयरधारकों ने इसके अलावा कॉन्‍ट्रेक्‍ट मैन्‍युफैक्‍चरिंग एग्रीमेंट के लिए जमीन को लीज पर देने के लिए लीज डीड को भी अपनी स्‍वीकृति दी है।

इस मामले पर शेयरधारकों की वोटिंग 16 नवंबर से शुरू हुई थी जो 15 दिसंबर को खत्‍म हुई। कंपनी ने गुरुवार शाम इस वोटिंग के परिणाम सार्वजनिक किए हैं। 89.75 फीसदी शेयरधारकों ने कंपनी के इस प्रस्‍ताव पर अपनी सहमति जताई है। मारुति के वर्तमान में दो मैन्‍युफैक्‍चरिंग प्‍लांट गुड़गांव और मानेसर में हैं। इन दोनों प्‍लांट की संयुक्‍त उत्‍पादन क्षमता 15.5 लाख सालाना है। तीसरा प्‍लांट गुजरात में प्रस्‍तावित है और इसकी वार्षिक उत्‍पादन क्षमता 15 लाख यूनिट होगी। इस प्‍लांट की स्‍थापना जापानी कंपनी सुजुकी द्वारा की जाएगी और इस पर 3000 करोड़ रुपए का निवेश होगा। इस नए प्‍लांट पर 100 फीसदी स्‍वामित्‍व अधिकार जापान की मूल कंपनी सुजुकी मोटर्स का होगा। यह प्‍लांट कॉस्‍ट प्राइस पर कार की बिक्री मारुति को करेगी और फि‍र मारुति इन कारों की बिक्री अपने प्रोडक्‍ट पोर्टफोलियो के तहत बाजार में करेगी।

मारुति सुजुकी इंडिया के चेयरमैन आरसी भार्गव ने बताया कि एक माह तक चली वोटिंग प्रक्रिया में कुल 6.58 करोड़ वोट पड़े, जिसमें से 5.90 करोड़ शेयरधारकों ने इस प्रस्‍ताव के पक्ष में वोड डाले, जबकि 67.48 लाख शेयरधारकों ने इसके विरोध में वोट डाले हैं। लेकिन अधिकांश 89.75 फीसदी शेयरधारकों की अनुमति के बाद यह प्रस्‍ताव पारित हो गया है और अब जल्‍द ही गुजरात में प्‍लांट का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement