Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Feb Sales No:फरवरी में घटी मारुति की बिक्री, हुंडई और एमएंडएम की घरेलू बिक्री में हुआ इजाफा

Feb Sales No:फरवरी में घटी मारुति की बिक्री, हुंडई और एमएंडएम की घरेलू बिक्री में हुआ इजाफा

कार कंपनी मारु‍ति सुजुकी इंडिया की फरवरी में कुल बिक्री निर्यात गिरने से मामूली घटकर 1,17,451 यूनिट रही, जो पिछले साल इसी महीने में 1,18,551 थी।

Abhishek Shrivastava
Updated : March 01, 2016 18:40 IST
Feb Sales No:फरवरी में घटी मारुति की बिक्री, हुंडई और एमएंडएम की घरेलू बिक्री में हुआ इजाफा
Feb Sales No:फरवरी में घटी मारुति की बिक्री, हुंडई और एमएंडएम की घरेलू बिक्री में हुआ इजाफा

नई दिल्‍ली। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारु‍ति सुजुकी इंडिया की फरवरी में कुल बिक्री निर्यात गिरने से मामूली घटकर 1,17,451 यूनिट रही, जो पिछले साल इसी महीने में 1,18,551 थी। हालांकि, इस महीने में घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री मामूली बढ़ी है। घरेलू बाजार में 1,08,115 यूनिट की बिक्री हुई, जो एक साल पहले समान महीने में 1,07,892 यूनिट थी। सबसे खास बात यह है कि फरवरी 2016 के दौरान मारुति की प्रीमियम सेडान किजाशी की एक भी गाड़ी नहीं बिकी।

कंपनी ने बयान में कहा कि माह के दौरान जाट आंदोलन की वजह से कलपुर्जों की आपूर्ति बाधित रही, जिससे कंपनी को अस्थायी तौर पर उत्पादन बंद करना पड़ा। इस वजह से करीब 10,000 इकाई के उत्पादन का नुकसान हुआ। इसके बावजूद कंपनी घरेलू बिक्री में मामूली बढ़ोतरी दर्ज करने में कामयाब रही।

तस्‍वीरों मेें देखिए मारुति की जल्‍द लॉन्‍च होने वाली कार

Maruti suzuki Ignis

indiatvpaisa-ignis-1Maruti suzuki Ignis

indiatvpaisa-ignis-2Maruti suzuki Ignis

indiatvpaisa-ignis-7Maruti suzuki Ignis

indiatvpaisa-ignis-6Maruti suzuki Ignis

indiatvpaisa-ignis-4Maruti suzuki Ignis

indiatvpaisa-ignis-3Maruti suzuki Ignis

हुंडई की घरेलू बाजार में बिक्री 9.1 फीसदी बढ़ी

हुंडई मोटर इंडिया की फरवरी माह में घरेलू बाजार में बिक्री 9.1 प्रतिशत बढ़कर 40,716 इकाई रही, जो एक साल पहले समान महीने में 37,305 इकाई रही थी। हुंडई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि कंपनी की बिक्री में वृद्धि में मुख्य योगदान क्रेटा, इलिट आई20 और ग्रैंड आई10 का योगदान रहा।

महिंद्रा एंड महिंद्रा की की बिक्री 15.7 फीसदी बढ़ी
महिंद्रा एंड महिंद्रा की फरवरी माह की कुल बिक्री 15.7 प्रतिशत बढ़कर 44,002 इकाई रही, जो फरवरी, 2015 में 38,030 इकाई रही थी। कंपनी ने बयान में कहा कि घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 18.41 प्रतिशत बढ़कर 41,348 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान महीने में 34,918 इकाई रही थी। हालांकि समीक्षाधीन महीने में कंपनी का निर्यात 14.71 प्रतिशत घटकर 2,654 इकाई रह गया, जो एक साल पहले समान महीने में 3,112 इकाई रहा था।

रेनॉल्‍ट की बिक्री दोगुना से ज्‍यादा
वाहन कंपनी रेनॉल्‍ट की फरवरी माह की बिक्री दोगुना से अधिक होकर 8,834 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान महीने में 3,419 इकाई रही थी। रेनॉल्‍ट इंडिया ने बयान में कहा कि उसका क्विड मॉडल कंपनी की बिक्री में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इस मॉडल के लिए बुकिंग का आंकड़ा एक लाख इकाई को पार कर गया है। कंपनी ने इस मॉडल की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अपने चेन्नई संयंत्र की उत्पादन क्षमता बढ़ाई है।

हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री बढ़ी
देश की दूसरी सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की फरवरी माह की बिक्री 13.6 प्रतिशत बढ़कर 5,50,992 इकाई रही। पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 4,84,769 वाहन बेचे थे। कंपनी ने बयान में कहा कि कंपनी के हरियाणा के गुड़गांव और दारूहेड़ा तथा राजस्थान के नीमराणा कारखाने में जाट आंदोलन की वजह से उत्पादन कुछ प्रभावित होने के बावजूद बिक्री का यह आंकड़ा हासिल हुआ है।

रॉयल एनफील्ड की बिक्री बढ़ी 
रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिल बिक्री फरवरी में 63 प्रतिशत बढ़कर 49,156 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 30,240 इकाई रही थी। 350 सीसी इंजन क्षमता वाली मोटरसाइकिलों की बिक्री माह के दौरान 65 प्रतिशत बढ़कर 43,741 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 26,492 इकाई रही थी। कंपनी ने बयान में कहा कि 350 सीसी से अधिक इंजन क्षमता वाले मॉडलों की बिक्री माह के दौरान 45 प्रतिशत बढ़कर 5,415 इकाई रही, जो फरवरी, 2015 में 3,748 इकाई रही थी।

टीवीएस मोटर की बिक्री में इजाफा
टीवीएस मोटर कंपनी की कुल बिक्री फरवरी में 7.28 फीसदी बढ़कर 2,19,467 इकाई पर पहुंच गई। चेन्नई की कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 2,04,565 वाहन बेचे थे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement