नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने एस-क्रॉस मॉडल की 20,427 कारों को रिकॉल किया है। कंपनी ने कहा है इन कारों के ब्रेक का एक पुर्जा बदलने की जरूरत है। कंपनी कार स्वामियों को इसके लिए मुफ्त सर्विस देगी।
फॉक्सवैगन के बाद अब फ्यूल माइलेज स्कैंडल में फंसी जापान की Suzuki Corp
कंपनी ने इसे रिकॉल नहीं माना है। उसके बयान में कहा गया है कि 20 अप्रैल 2015 से 12 फरवरी 2016 के बीच बने वाहनों में जरूरत के मुताबिक खराब हुए ब्रेक को संभावित तौर पर बदला जाएगा। बयान में कंपनी ने कहा है कि यह सर्विस अभियान एस-क्रॉस के दोनों संस्करणों के लिए होगा और खराब पुर्जे की जांच एवं बदलाव का काम पूरी तरह मुफ्त किया जाएगा।
तस्वीरों में देखएि एस-क्रॉस
Maruti Suzuki scross premia
Maruti Suzuki scross premia
Maruti Suzuki scross premia
Maruti Suzuki scross premia
Maruti Suzuki scross premia
Maruti Suzuki scross premia
मारुति ने कहा है कि उसके डीलर्स प्रभावित वाहनों के मालिकों से जल्द ही संपर्क करना शुरू करेंगे। एस-क्रॉस मालिक नेक्सा की वेबसाइट www.nexaexperience.com पर जाकर यह जांच सकते हैं कि उनका वाहन इस खराबी से प्रभावित है या नहीं। ग्राहकों को यहां अपने वाहन का चेसिस नंबर डालना होगा। चेसिस नंबर वाहन के आईडी प्लेट पर लिखा होता है या इसे वाहन बिल या रजिस्ट्रेशन प्रमाणपत्र पर भी देखा जा सकता है।