मारुति सुजुकी इंडिया ने हरियाणा में जापान-भारत विनिर्माण संस्थान (जेआईएम) की स्थापना के लिए राज्य सरकार के साथ समझौता किया है। कंपनी यहां सालाना 500 युवाओं को प्रशिक्षित करेगी। कंपनी ने बयान में कहा कि गुरुग्राम जिले के ऊंचा माजरा गांव में यह संस्थान स्थापित किया जाएगा। कंपनी इस पर शुरुआत में सात करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
कंपनी के कार्यकारी निदेशक (कारपोरेट प्लानिंग) ए. के. तोमर ने कहा कि समझौते के तहत राज्य सरकार संस्थान के लिए भूमि और इमारत मुहैया कराएगी। वहीं मारुति इसके लिए नवीनतम उपकरण और औजार उपलब्ध कराएगी। वहीं प्रशिक्षकों के तौर उद्योग से जुड़े विशेषज्ञों को रखेगी ताकि छात्रों को गुणवत्तापूर्ण, सुरक्षित, अनुशासित प्रशिक्षण मिल सके।
जिम ऊंचा माजरा के अपना पहला सत्र अगस्त, 2019 से शुरू करने की संभावना है।