Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. मारुति सुजुकी हरियाणा में स्थापित करेगी जेआईएम, 500 युवाओं को मिलेगा प्रशिक्षण

मारुति सुजुकी हरियाणा में स्थापित करेगी जेआईएम, 500 युवाओं को मिलेगा प्रशिक्षण

मारुति सुजुकी इंडिया ने हरियाणा में जापान-भारत विनिर्माण संस्थान (जेआईएम) की स्थापना के लिए राज्य सरकार के साथ समझौता किया है। कंपनी यहां सालाना 500 युवाओं को प्रशिक्षित करेगी।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: January 24, 2019 15:14 IST
Maruti Suzuki- India TV Paisa
Photo:PTI

Maruti Suzuki

मारुति सुजुकी इंडिया ने हरियाणा में जापान-भारत विनिर्माण संस्थान (जेआईएम) की स्थापना के लिए राज्य सरकार के साथ समझौता किया है। कंपनी यहां सालाना 500 युवाओं को प्रशिक्षित करेगी। कंपनी ने बयान में कहा कि गुरुग्राम जिले के ऊंचा माजरा गांव में यह संस्थान स्थापित किया जाएगा। कंपनी इस पर शुरुआत में सात करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

 
कंपनी के कार्यकारी निदेशक (कारपोरेट प्लानिंग) ए. के. तोमर ने कहा कि समझौते के तहत राज्य सरकार संस्थान के लिए भूमि और इमारत मुहैया कराएगी। वहीं मारुति इसके लिए नवीनतम उपकरण और औजार उपलब्ध कराएगी। वहीं प्रशिक्षकों के तौर उद्योग से जुड़े विशेषज्ञों को रखेगी ताकि छात्रों को गुणवत्तापूर्ण, सुरक्षित, अनुशासित प्रशिक्षण मिल सके। 

जिम ऊंचा माजरा के अपना पहला सत्र अगस्त, 2019 से शुरू करने की संभावना है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement