Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. मई में मारुति सुजुकी ने हर दिन बेचीं 5,565 कारें, बिक्री में 26 प्रतिशत का उछाल

मई में मारुति सुजुकी ने हर दिन बेचीं 5,565 कारें, बिक्री में 26 प्रतिशत का उछाल

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) के वाहनों की बिक्री इस साल मई में 26 प्रतिशत बढ़कर 1,72,512 इकाई रही।

Written by: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: June 01, 2018 13:30 IST
maruti- India TV Paisa

maruti

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) के वाहनों की बिक्री इस साल मई में 26 प्रतिशत बढ़कर 1,72,512 इकाई रही। एक साल पहले इसी महीने में कंपनी ने 1,36,962 वाहनों की बिक्री की थी। कंपनी की घरेलू बिक्री 24.9 प्रतिशत बढ़कर 1,63,200 इकाई रही जो एक साल पहले इसी महीने में 1,30,676 इकाई थी।

अल्टो और वैगन आर समेत छोटी कारों की बिक्री पिछले महीने में 3.1 प्रतिशत घटकर 37,864 इकाई रही जो मई 2017 में 39,089 इकाई थी। स्विफ्ट, एस्टिलो, डिजायर और बालेनो जैसे काम्पैक्ट सेगमेंट में बिक्री इस साल मई महीने में 50.8 प्रतिशत बढ़कर 77,263 इकाई रही जो पिछले साल इसी महीने में 51,234 इकाई थी। मझोले आकार की सेडान सियाज की बिक्री आलोच्य महीने में 14.8 प्रतिशत घटकर 4,024 इकाई रही।

अर्टिगा, एस क्रास और काम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा जैसे यूटिलिटी वाहनों की बिक्री मई 2018 में 13.4 प्रतिशत बढ़कर 25,629 इकाई रही जो इससे पूर्व वर्ष 2017 के इसी महीने में 22,608 इकाई थी। वैन सेगमेंट में ओमनी और ईको की बिक्री मई महीने में 32.7 प्रतिशत बढ़कर 16,717 इकाई रही जो एक साल पहले 2017 मई में 12,593 इकाई थी। इस साल मई महीने में निर्यात 48.1 प्रतिशत बढ़कर 9,312 इकाई रही जो पिछले वर्ष इसी महीने में 6,286 इकाइयां थी। कंपनी के अनुसार एलसीवी सुपर कैरी की बिक्री मई महीने में 297.9 प्रतिशत बढ़कर 1,703 इकाई रही।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement