नई दिल्ली। मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी प्रीमियम क्रासओवर एस-क्रॉस की कीमत 2 लाख रुपए से अधिक घटा दी है। कार को लेकर लोगों की ठंडी प्रतिक्रिया को देखते हुए कंपनी ने यह कदम उठाया है। कंपनी ने प्रीमियम रिटेल शोरूम नेक्सा की शुरुआत के साथ पिछले साल 1.6 लीटर और 1.3 लीटर इंजन के साथ एस-क्रॉस को लॉन्च किया था। हालांकि इसकी कीमत अधिक होने के कारण इसकी बिक्री प्रभावित हुई।
मारुति सुजुकी इंडिया के कार्यकारी निदेशक (विपणन तथा बिक्री) आरएस कल्सी ने कहा कि हमने 1.6 लीटर वाले मॉडल की कीमत में सुधार किया है और उसके बाद से बिक्री बढ़ी है। हालांकि कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध कीमत सूची के अनुसार कीमत में कमी 1.3 लीटर वाले संस्करण पर भी लागू होगी। जहां 1.6 लीटर वाले संस्करण के दाम में 2,05,000 रुपए की कटौती की गई है, वहीं 1.3 लीटर वाले संस्करण के मूल्य में 40,000 से 66,000 रुपए की कटौती की गई है। यह कार 8.34 से 13.74 लाख रुपए की रेंज में है।
2020 तक नेक्सा शोरूम की संख्या होगी 400
मारुति सुजुकी इंडिया को अपने प्रीमियम शोरूम नेक्सा से बड़ी उम्मीद है और उसका मानना है कि 2020 तक उसकी कुल बिक्री में 15 फीसदी हिस्सा नेक्सा का होगा। कंपनी तब तक 20 लाख वाहन सालाना बेचने का लक्ष्य लेकर चल रही है। कंपनी को उम्मीद है कि इस वित्त वर्ष के आखिर तक इस तरह के शोरूम की संख्या 150 हो जाएगी। कंपनी की नेक्सा डीलरशिप की संख्या अगले पांच साल में लगभग 400 करने की योजना है। वर्तमान में नेक्सा शोरूम की संख्या 100 है और बीते छह महीने में उसकी कुल बिक्री में इनका योगदान 10 फीसरी रहा है। कंपनी ने नेक्सा शोरूम की शुरुआत पिछले साल की थी और फिल्हाल इनके जरिये एस-क्रॉस और बलेनो की बिक्री की जा रही है।