नई दिल्ली। अगर आपने मारुति की स्विफ्ट या बलेनो कार खरीदी है तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। दरअसल, मारुति सुजुकी ने नई स्विफ्ट और बलेनो की 50,000 से ज्यादा कारें रिकॉल की हैं। इन कारों के ब्रेक सिस्टम में खराबी की आशंका है। कंपनी इन कारों को वापस मंगवाकर इनकी ब्रेक बूस्टर की खराबी को चेक करेगी। आपको बता दें कि मारुति की ये कारें 1 दिसंबर 2017 से 16 मार्च 2018 के बीच बनी हैं। ग्राहकों को अपनी कारों की चेकिंग और मरम्मत के लिए पैसे नहीं देने होंगे।
आपको बता दें कि मारुति सुजुकी नई स्विफ्ट और बलेनो की यह जांच 14 मई 2018 से शुरू होगी। कंपनी ने कुल मिलाकर 52,686 कारों को रिकॉल किया है। 14 मई 2018 से मारुति इन कारों की इंस्पेक्शन शुरू करेगी और अगर ब्रेक बूस्टर में खराबी निकली तो कंपनी इसे बिना पैसे लिए बदलेगी।
दुनियाभर में ऑटो कंपनियां कारों में किसी तरह की खराबी की आशंकाओं को देखते हुए कारों को रिकॉल करती हैं। नई स्विफ्ट और बलेनो खरीदने वाले ग्राहक अपनी कार की जानकारी नजदीकी सर्विस सेंटर जाकर चेक कर सकते हैं।